Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा कार्यक्रम जारी, परीक्षार्थी यहां से डाउनलोड करें डेटशीट

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:39 PM (IST)

    माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संस्कृत बोर्ड ने परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड के निर्णय अनुसार परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। कार्यक्रम के अनुसार पहली परीक्षा अनिवार्य विषय संस्कृत की होगी। परीक्षा में शामिल होने पर छात्र जागरण की वेबसाइट पर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

    Hero Image
    यूपी में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा कार्यक्रम जारी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संस्कृत बोर्ड ने परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड के निर्णय अनुसार, परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। कार्यक्रम के अनुसार, पहली परीक्षा अनिवार्य विषय संस्कृत की होगी। परीक्षा में शामिल होने पर छात्र जागरण की वेबसाइट पर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से डाउनलोड करें संस्कृत बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया। पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल), उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11) और उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 27 फरवरी वर्ष 2025 से 12 मार्च वर्ष 2025 के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल के मुताबिक परीक्षाएं कुल नौ दिनों में संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली में सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:45 बजे तक पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षाएं होंगी।

    वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 56728 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 41960 बालक और 14768 बालिकाएं इसमें शामिल हैं। पूर्व मध्यमा द्वितीय में 24583 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 18403 लड़के और 6180 लड़कियां शामिल हैं।

    ऐसे ही उत्तर मध्यमा प्रथम में 19724 विद्यार्थी पंजीकृत हैं और इसमें 14549 बालक व 5175 बालिकाएं शामिल हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 12421 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 9008 बालक और 3413 बालिकाएं शामिल हैं।

    यूपी बोर्ड की ही तर्ज पर इस बार संस्कृत बोर्ड के भी परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। ऐसे विद्यालय जहां सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर हैं उन्हें ही परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जा रही है।

    राजकीय माध्यमिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जा रही है। फिर अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूल और अंत में वित्त विहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। नकलचियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: हिंसा से सहम गया है संभल: चौकन्नी निगाहों से माहौल एकदम शांत, करोड़ों का कारोबार हुआ चौपट; संदिग्धों पर कड़ी नजर | 10 बड़ी बातें

    यह भी पढ़ें: सात एफआईआर, 25 को जेल… 3750 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा, पहले ही लिखी जा चुकी थी संभल हिंसा की स्क्रिप्ट!