Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलियों की संपत्ति के लिए मुख्य सड़क का नहीं देना होगा सर्किल रेट, UP में सरल किए जाएंगे नियम

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 08:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में गलियों की संपत्ति के लिए अब मुख्य सड़क का सर्किल रेट नहीं देना होगा। सरकार नियमों को सरल करने जा रही है, जिससे संपत्ति के मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी। नए नियमों के अनुसार, गलियों की संपत्ति का सर्किल रेट मुख्य सड़क से कम होगा। सरकार संपत्ति के मूल्यांकन और पंजीकरण की प्रक्रिया को भी सरल बनाने पर विचार कर रही है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

    Hero Image

    100 मीटर के दायरे वाली संपत्तियों का एक समान है सर्किल रेट

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। प्रदेश सरकार संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए स्टांप ड्यूटी तय करने को तर्कसंगत बनाने जा रही है। मुख्य सड़क के लिए लागू सर्किल रेट अब 100 मीटर के दायरे में आने वाली गलियों की संपत्तियों के लिए नहीं होगा। इसके लिए सर्किल रेट तय करने के मानकों को 40 से घटाकर 15 करने के साथ ही नियम को सरल बनाकर प्रदेशभर में एक समान फार्मेट लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि सिर्फ 15 मानकों के लागू होने से सर्किल रेट की असमानता दूर होगी, जिससे प्रदेशभर में एक समान और पारदर्शी रियल एस्टेट व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में स्टांप चोरी, रजिस्ट्री विवाद और कानूनी मुकदमों में भी कमी आएगी।

    मंत्री के अनुसार जल्द ही ऐसी व्यवस्था होगी कि कोई भी नागरिक स्वयं अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री बिना किसी की मदद के करा सकेगा। विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जमीन का सर्किल रेट खुद देख सकेंगे। आनलाइन आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्री के लिए स्लाट बुक करा के रजिस्ट्री करा सकेगा।

    छह बजे तक होगी रजिस्ट्री, नकद दे सकेंगे निबंधन शुल्क

    स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर इनदिनों संपत्तियों (भवन, भूखंड या फ्लैट आदि) की रजिस्ट्री कराने वालों की स्टांप एवं निबंधन कार्यालयों में भारी भीड़ जुट रही है। चूंकि अभी चार बजे तक रजिस्ट्री के डाक्यूमेंट जमा कर देने वालों की ही रजिस्ट्री हो सकती है इसलिए बड़ी संख्या में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में अंडे के गत्ते में रखकर बेचते थे प्रसाद का इलायची दाना, छापेमारी से मची खलबली

    जायसवाल ने बताया कि लोगों को राहत देने के लिए अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक छह बजे तक रजिस्ट्री का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बीस हजार रुपये से ज्यादा निबंधन शुल्क का भुगतान आनलाइन ही किया जा सकता है।

    ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं कि घंटों सर्वर डाउन होने के कारण लोग आनलाइन निबंधन शुल्क नहीं जमा कर पा रहे हैं, जिससे संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। मंत्री ने बताया कि लोगों को राहत देने के लिए 31 अक्टूबर तक निबंधन शुल्क का नकद भुगतान करने की भी छूट देने का निर्णय किया गया है।