गोरखपुर में अंडे के गत्ते में रखकर बेचते थे प्रसाद का इलायची दाना, छापेमारी से मची खलबली
गोरखपुर में प्रसाद के इलायची दाने को अंडे के गत्ते में रखकर बेचने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर बिक्री रोक दी है और जांच शुरू कर दी है। मिलावट की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने खुशी उद्योग हुमायूंपुर दक्षिणी में मारा छापा। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिस इलायची के दाने को शुद्ध मानकर प्रसाद चढ़ाते हैं और फिर भक्तिभाव से ग्रहण करते हैं, वह अंडे के गत्ते में रखकर बेचा जाता है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने हुमायूंपुर दक्षिणी दुर्गाबाड़ी के खुशी उद्योग में छापा मारा तो अंडे के गत्ते में भरकर रखे गए इलायची दाना को देखकर हैरान रह गई। गत्ते में गट्टा भी रखा मिला।
टीम ने व्यापारी को कड़ी फटकार लगाई और गत्ते में रखा इलायची दाना व गट्टा जब्त कर लिया। गट्टा भी जमीन पर बिछाकर बनाया जाता मिला। गंदगी इतनी ज्यादा मिली कि अधिकारियों को भी अंदर रुकने में दिक्कत हो रही थी। चौरी चौरा में छापा मारने पहुंचे अधिकारियों को ज्यादा सफलता नहीं मिली। यहां टीम के आने की सूचना मिलते ही दुकान पर ताला बंदकर व्यापारी भाग निकले। अब टीम दुकानों को सील करेगी।
सहायक आयुक्त डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खुशी उद्योग में दो खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। निरीक्षण में प्रतिष्ठान में साफ-सफाई और भंडारण में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के कई प्रावधानों का घोर उल्लंघन पाया गया।
सबसे गंभीर उल्लंघन इलायची दाना, गट्टा और बताशा जैसे खाद्य पदार्थों को अंडे के गत्ते में रखकर बेचना मिला। इस गंभीर लापरवाही के कारण, गट्टा, बताशा, इलायची दाना की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। बर्तन भी साफ नहीं मिले। कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत नहीं किए गए।
कहा कि त्योहारों को देखते हुए विभाग जन स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलावटखोरी और स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चला रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, नगेंद्र कुमार चौधरी, आभा मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में लूट के आरोपित पांच निलंबित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ, HC ने हटाया स्टे
सुरक्षित व पोषणयुक्त भोजन सबका अधिकार
विश्व खाद्य दिवस की पूर्व संध्या पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने लोगों को जागरूक किया। हर साल 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है। सहायक आयुक्त डा. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि भोजन सुरक्षा और स्वास्थ्य का महत्व सबको पता होना चाहिए। इस वर्ष का विषय सुरक्षित और पोषणयुक्त भोजन: हर व्यक्ति का अधिकार है। यह हमें याद दिलाता है कि हर नागरिक को सुरक्षित, स्वच्छ और पोषणयुक्त भोजन तक समान पहुंच होनी चाहिए।
इसके लिए लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। बाजार में मिलने वाले खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच और गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जा रही है। नागरिकों द्वारा खाद्य सुरक्षा संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। कहा कि नागरिक सुरक्षित और स्वच्छ भोजन का चयन करें। खाने से पहले पैकेजिंग और वैधता की जांच अवश्य करें और संदिग्ध उत्पादों की सूचना तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दें। हमारा मकसद है कि हर थाली में सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।