UP Private School: पीटी टीचर की पिटाई से सदमे में पहुंचा स्टूडेंट, मन में बैठ गया डर; प्राइवेट स्कूल की घटना
ब्वायज स्कूल की पीटी टीचर संगीता सहाय ने गुरुवार दोपहर कक्षा पांच के छात्र रेयांश मिश्रा को छड़ी और थप्पड़ों से जमकर पीट दिया। पिटाई से छात्र की हालत बिगड़ गई। उसकी पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उक्त आरोप लगाते हुए छात्र के पिता एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता परेश मिश्रा ने पीटी टीचर के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लामार्टीनियर ब्वायज स्कूल की पीटी टीचर संगीता सहाय ने गुरुवार दोपहर कक्षा पांच के छात्र रेयांश मिश्रा को छड़ी और थप्पड़ों से जमकर पीट दिया। पिटाई से छात्र की हालत बिगड़ गई। उसकी पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
उक्त आरोप लगाते हुए छात्र के पिता एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता परेश मिश्रा ने पीटी टीचर के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
परेश मिश्रा गोमतीनगर श्रृजन विहार कालोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बेटा कक्षा पांच के सेक्शन सी में पढ़ाई करता है। गुरुवार दोपहर 1:15 बजे बेटे के अलावा तीन अन्य बच्चों को पीटी टीचर ने अपने कमरे में बुलाया। बेटे को अकारण ही उसे पहले थप्पड़ों से पीटा। फिर छड़ी से पीठ और पैर और हाथ पर मारा। इसके बाद अन्य तीनों बच्चों को भी पीटा।
प्रिंसिपल ने नहीं की सुनवाई
जानकारी होने पर पिता आनन फानन स्कूल पहुंचा। वहां प्रिंसिपल से शिकायत की पर उन्होंने सुनवाई नहीं की। पिटाई के बाद से बेटा सदमे में है। उसे तुरंत इलाज के लिए केजीएमयू लेकर पहुंचे। वहां उपचार हुआ।
स्कूल जाने से डर रहा छात्र
रात हालत सामान्य होने पर उसे घर लेकर पहुंचे। पिटाई से बेटे की पीठ पर गंभीर निशान पड़ गए हैं। वह दर्द से कराह रहा है। मानसिक रूप से बेहद परेशान है। बेटा स्कूल जाने से भी डर रहा है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा
परेश मिश्रा के पिता गोपाल नारायण मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता और ससुर सतीश चंद्र मिश्रा बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बयान बयान दर्ज किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।