Lucknow : लल्लू यादव की अवैध प्लाॅटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर- इन लोगों पर भी हो सकती है कार्रवाई
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाइपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को काकोरी क्षेत्र में अभियान चलाकर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवध विहार कालोनी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे डेवलपर व उनके सहयोगियों द्वारा एलडीए के प्रवर्तन दस्ते का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके अलावा हजरतगंज व मड़ियांव में तीन अवैध निर्माण सील किए गए।
प्रवर्तन जोन-तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि लल्लू यादव द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवध विहार नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी।
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाइपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़कें, नाली, चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं प्रवर्तन जोन छह के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि शैलेंद्र कुमार वैश्य द्वारा हजरतगंज के नरही बाजार में रामतीर्थ मार्ग स्थित भूखण्ड संख्या-39/57 पर लगभग 260.07 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया जा रहा था।
जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता इंतियाज अहमद द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया।
उधर, प्रवर्तन जोन-चार के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि स्वतंत्र सिंह द्वारा मड़ियांव में सीतापुर रोड स्थित कृष्ण लोक कालोनी में भूखंड संख्या-16 पर आवासीय भवन में अवैध रूप से निर्माण कार्य करते हुए मेसर्स फेंसटर इनोवेशन नाम से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था।
इसके अलावा आशीष राजपूत द्वारा सीतापुर रोड पर फैजुल्लागंज में लखनऊ लान के पास अवैध रूप से व्यवसायिक कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त दोनों अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों निर्माणों को सील कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।