UP Politics: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर आठ फरवरी को होगा मतदान, इस तरह 7 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा
UP Politics दो अप्रैल को रिक्त हो रही राज्यसभा की यूपी कोटे की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। इसकी अधिसूचना आठ फरवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। इस बार जीत के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए। ऐसे में भाजपा सात सीटें आसानी से जीत लेगी जबकि तीन सीटें सपा के खाते में जानी तय हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दो अप्रैल को रिक्त हो रही राज्यसभा की उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। इसकी अधिसूचना आठ फरवरी को जारी होगी। इसी दिन से नामांकन भी शुरू हो जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। इस बार जीत के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए। ऐसे में भाजपा सात सीटें आसानी से जीत लेगी जबकि तीन सीटें सपा के खाते में जानी तय हैं।
राज्यसभा की जो 10 सीटें रिक्त हो रही हैं उनमें भाजपा के डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. अशाेक बाजपेयी, डॉ. अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल तोमर, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ यादव के अलावा सपा की जया बच्चन शामिल हैं।
15 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 15 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि के बाद 16 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 फरवरी को नाम वापसी का दिन है। 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
इस समय विधानसभा में चार सीटें रिक्त होने के कारण 399 विधायक हैं। ऐसे में प्रत्येक राज्यसभा सीट पर जीत के लिए 37 विधायकों का वोट चाहिए। भाजपा व उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 277 विधायक हैं। ऐसे में सात सीट जीतने के लिए जरूरी 259 वोट आसानी से जुट जाएंगे।
यदि आठ प्रत्याशी भाजपा खड़ा करती है तो उसे 19 विधायकों के मतों की और जरूरत होगी। वहीं, सपा व रालोद के मिलाकर 117 विधायक हैं। उसे तीन सीट जीतने के लिए 111 विधायकों के वोट की जरूरत है।
विधानसभा में दलीय स्थिति
भाजपा-252
सपा-108
अपना दल सोनेलाल-13
रालोद-9
निषाद-6
सुभासपा-6
कांग्रेस-2
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक-2
बसपा-1
रिक्त-4
इसे भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया का बयान- 'अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी..., हनुमान चालीसा पाठ के लिए देश के...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।