Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस को मिलेंगे 21 नए IPS अधिकारी, डीपीसी में PPS कैडर के अधिकारियों को प्रमोशन देने पर सहमति

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:51 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द ही 21 नए आईपीएस अधिकारी मिलेंगे। नई दिल्ली में हुई डीपीसी में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 21 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति देने पर सहमति बनी। इसमें 1996 1997 और 1998 बैच के पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। जल्द ही पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। पिछले साल 22 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस बनाया गया था। यह Lucknow News से जुडी खबर है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस को मिलेंगे 21 नए IPS अधिकारी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द 21 नए आईपीएस अधिकारी मिलेंगे। नई दिल्ली में हुई डीपीसी में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 21 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति प्रदान की गई। डीपीसी में संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन नामों पर सहमति बनी है, उनमें 1996, 1997 व 1998 बैच के पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। जल्द पदोन्नति आदेश जारी होगा।

    सूत्रों का कहना है कि एएसपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, कमल किशोर व सुरेश चन्द्र रावत के नामों पर विचार नहीं हुआ। पिछले वर्ष 22 पीपीएस अधिकारियों को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई थी।

    यह भी पढ़ें- Changur: यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, छांगुर गिरोह का एक और सदस्य रशीद शाह गिरफ्तार