UP Police SI Result Date 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द, इस लिंक के जरिए कर सकेंगे चेक
UP Police SI Result Date 2021 यूपी पुलिस में दारोगा भर्ती 2020-21 की परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। अब अभ्यर्थियों को नतीजों का इंतजार ही है जो किसी भी दिन खत्म हो सकता है।

लखनऊ, जेएनएन। UP Police SI Result 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की उप निरीक्षक (एसआई) के 9534 के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है। यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया से जुड़ा अपडेट यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर मिलेगा। अभ्यर्थी दिए गए लिंक के जरिए परीक्षा परिणाम स्टेप्स से चेक कर सकेंगे।
यूपी पुलिस में दारोगा भर्ती 2020-21 की परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी की चुकी है। इस पर आपत्तियों को भी लिया जा चुका है। अब अभ्यर्थियों को नतीजों का इंतजार ही है जो किसी भी दिन खत्म हो सकता है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी यानी इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों के लिए 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, महिलाओं के लिए 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी। जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करना होगा।
- रिजल्ट की डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।