UP Police SI Recruitment: दारोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में पेमेंट हो गया फेल? बोर्ड ने दिया एक और मौका
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 4534 पदों के लिए 16.45 लाख आवेदन आए हैं। तकनिकी गड़बड़ी के चलते शुल्क जमा न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड एक और मौका देगा। आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया गया है जो 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। भर्ती बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली भी लागू की है जिसके तहत 22 लाख पंजीकरण हो चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक के 4,534 पदों पर भर्ती के लिए 16.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि लगभग आठ हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान तकनीकी कारणों से शुल्क नहीं जमा कर सके थे। उनका पेमेंट फेल हो गया था। ऐसे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का एक अवसर और प्रदान किया जाएगा। दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में बोर्ड को लगभग तीन माह का समय लगेगा।
दारोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त को शुरु हुआ था, जो गुरुवार रात 12 बजे तक जारी रहा। वहीं बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग पर उन्हें आवेदन में संशोधन करने का भी एक मौका दिया है।
यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह छह बजे आरंभ हुई, जो 15 सितंबर की सुबह छह बजे तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी केवल एक बार अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। भर्ती बोर्ड ने पुलिस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रणाली भी लागू की है। अब तक लगभग 22 लाख अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।