Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card धारकों के लिए जरूरी खबर! ये काम नहीं कराया तो इस महीने नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    मुफ्त राशन पाने वालों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जिन परिवारों के सदस्यों की उम्र पांच साल से अधिक है और केवाईसी नहीं हुई है उनका राशन रोका गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। अब राशन का वितरण दो शिफ्टों में होगा ताकि कोटेदारों की मनमानी रोकी जा सके।

    Hero Image
    मुफ्त राशन लेने वाले पांच साल से ऊपर के हर यूनिट की होगी केवाईसी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। यदि आप मुफ्त राशन ले रहे हैं और आपके घर के सभी पांच साल से ऊपर सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है और उन सभी की केवाईसी नहीं हुई है तो इस महीने से आपको राशन नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त राशन वितरण व्यवस्था का लाभ उठाने वाले 20 लाख उपभोक्ताओं में से करीब सवा लाख ऐसे हैं जिनके हिस्से का राशन इस बार रोका गया है। जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को कोटेदारों से संपर्क कर केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। केवाईसी और राशन वितरण की वजह से सर्वर की चाल धीमी हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है।

    अब दो शिफ्टों में बंटेगा राशन

    कोटेदारों की मनमानी को रोकने के लिए अब दो शिफ्टों में राशन का वितरण होगा। सुबह आठ से दोपहर 12 बजे और अपराह्न दो से शाम छह बजे तक राशन का वितरण होगा। समय खत्म होते ही ई-पास (इलेक्ट्रानिक पाइंट आफ सेल) अपने आप बंद हो जाएगी। किसी भी उपभोक्ता का अंगूठा नहीं लग सकेगा।

    राजधानी के करीब तीन लाख उपभोक्ताओं की केवाईसी नहीं हुई है। पांच साल तक के बच्चे की संख्या 1.75 लाख है। बच्चों का खाद्यान्न नहीं रोका जाएगा। करीब सवा लाख वयस्क उपभोक्ताओं का राशन केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण रोका गया है।

    ऐसे कार्ड धारक कोटेदार के पास आधार कार्ड के साथ जाएं और अपना केवाईसी अपडेट कराएं। पिछले दो दिनों से सर्वर ठीक है। नेटवर्क की दिक्कत की वजह से कभी कभी ई-पास तेजी से नहीं चल पाती।

    विजय प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी