Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Recruitment: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! पुलिस में भर्ती के लिए अब एक ही बार कराना होगा पंजीकरण

    By Alok MishraEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    वर्तमान में अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को हर बार आनलाइन आवेदन करना पड़ता है। बोर्ड अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उन्हें वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इस प्रकिया के लागू होने से किसी अभ्यर्थी को सिपाही के बाद यदि उपनिरीक्षक अथवा अन्य किसी पद के लिए आवेदन करना है तो उस भर्ती से संबंधित किसी और प्रपत्र को ही अपलोड करना होगा।

    Hero Image
    पुलिस में भर्ती के लिए अब एक ही बार कराना होगा पंजीकरण (file photo)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: यूपी पुलिस का हिस्सा बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अलग-अलग पदों के लिए बार-बार आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया से जूझना नहीं होगा। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे अभ्यर्थी एक बार पंजीकरण कराने के बाद अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। यूपी पुलिस में अलग-अलग 67 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं। भर्ती बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लागू करने के लिए एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं।

    डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा का कहना है कि इससे अभ्यर्थियों को बार-बार अपने प्रपत्र अपलोड नहीं करने होंगे। फोटो व हस्ताक्षर भी केवल एक बार ही अपलोड करना होगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का अपना लाग-इन होगा। एक बार पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी को अगली भर्ती परीक्षा की जानकारी भी एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः कुत्तों की चुनौती: ज्यादा पैसा, कर्मचारी और अनिवार्य रजिस्ट्रेशन का सुझाव; निकाय अफसरों के सामने उठा मुद्दा

    वर्तमान में अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को हर बार आनलाइन आवेदन करना पड़ता है। बोर्ड अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उन्हें वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इस प्रकिया के लागू होने से किसी अभ्यर्थी को सिपाही के बाद यदि उपनिरीक्षक अथवा अन्य किसी पद के लिए आवेदन करना है, तो उस भर्ती से संबंधित किसी और प्रपत्र को ही अपलोड करना होगा।

    अभ्यर्थी को आवेदन के दौरान संबंधित प्रपत्रों की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए एक साफ्टवेयर विकसित किया जाएगा। जिसे डीजी लाकर, आधार कार्ड व प्रमुख बैंकों से भी लिंक किया जाएगा। भर्ती बोर्ड ई-टीआरपी (ई-ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट सिस्टम) भी लागू करेगा। इसके लिए ऐसी कंपनियों से आवेदन मांगे गये हैं, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, व पुलिस बलों में भर्तियों का काम किया है।

    कंपनी को अपने कर्मचारी भर्ती बोर्ड के मुख्यालय में तैनात करने होंगे और भर्तियों से जुड़े समस्त डाटा का विश्लेषण करने के साथ उसे सत्यापित करना होगा। यूपी पुलिस में आरक्षी के 52,699 पदों के अलावा उपनिरीक्षक के 2469, रेडियो आपरेटर के 2430, कंप्यूटर आपरेटर के 927 व बंदी रक्षक के 2833 पदों समेत कुल 67 हजार पदों पर भर्ती होनी हैं।