Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police: पुलिस ने उठाई 'मंत्रीजी' की गाड़ी, ड्राइवर ने किया हंगामा; फिर भी कटा इतने रुपये का चालान

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 06:22 AM (IST)

    विधान भवन के गेट नंबर छह के सामने बुधवार दोपहर एक मंत्री की सरकारी गाड़ी (यूपी32-ईजी-3321) उठाने पर चालक ने हंगामा किया। इस दौरान उनके यूनियन के कुछ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने 1100 रुपये का चालान कर गाड़ी को छोड़ा है। चालक राम शंकर ने कहा कि अक्सर सरकारी गाड़ियां गेट के सामने खड़ी होती है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

    Hero Image
    UP Police: पुलिस ने उठाई 'मंत्रीजी' की गाड़ी, ड्राइवर ने किया हंगामा; फिर भी कटा इतने रुपये का चालान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। विधान भवन के गेट नंबर छह के सामने बुधवार दोपहर एक मंत्री की सरकारी गाड़ी (यूपी32-ईजी-3321) उठाने पर चालक ने हंगामा किया। इस दौरान उनके यूनियन के कुछ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

    पुलिस ने 1100 रुपये का चालान कर गाड़ी को छोड़ा है। चालक राम शंकर ने कहा कि अक्सर सरकारी गाड़ियां गेट के सामने खड़ी होती है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

    चंद मिनट के लिए राज्य संपत्ति विभाग की गाड़ी खड़ी करने पर टो कर लिया गया। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य संपत्ति विभाग की गाड़ी थी। गेट पर खड़े होने के कारण 1100 रुपये का चालान कर छोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली काटने की चेतावनी देकर खाते से उड़ा दिए 70 हजार

    लखनऊ। इंदिरा नगर के शिवाजीपुरम निवासी सेवानिवृत्त अभियंता रवीन्द्र पाल सिंह राणा को साइबर ठग ने बातों में ऐसा फंसाया कि उनके बैंक से 70 हजार निकाल लिए। बिजली काटने की चेतावनी देकर ठग ने उन्हें मैसेज भेजा और फिर देखने को कहा।

    इसके बाद बैंक से पैसे निकल गए। सेवानिवृत्त अभियंता की पत्नी के मोबाइल नंबर पर बिजली बिल अपडेट न होने का मैसेज आता है। राणा उसे गंभीरता से लेते हुए मैसेज पर आए हुए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से फोन करते हैं और साइबर जालसाज के झांसे में आ जाते हैं।

    ऐनी डेस्क की मदद से मोबाइल से यूको व एक्सिस बैंक की अहम जानकारियां हासिल कर लेता है और धीरे-धीरे करके 70 हजार से अधिक रुपये निकाल लेता है। राणा बताते हैं कि जालसाज इतने आत्मविश्वास के साथ बात कर रहा था कि आसानी से उसके जाल में फंस जाएंगे।

    राणा कहते हैं कि जब तक वह बैंक से 19 मार्च की सुबह 10 बजे तक संपर्क करते हैं, तब तक जालसाजों ने यूको व एक्सिस बैंक से रुपये कई टुकड़ों में निकाल लिए थे।

    यूको बैंक के मैसेज भी रात 12:30 बजे आए, जब वह सोने जा रहे थे। जब तक पैसे निकाले जा रहे थे तब तक बैंक से मैसेज भी नहीं आ रहे थे, जो जांच का विषय है। राणा ने दूसरे दिन अपने बैंकों से संचालन बंद करवाया और मोबाइल को फार्मेट करवाया।

    सावधान रहें 

    जालसाज उपभोक्ता व उनके घरवालों के मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजकर बिजली का बिल बकाया बता रहे हैं। फिर फोन करके धमकी देते हैं कि अगर बिल आज रात नौ बजे तक जमा नहीं किया तो कनेक्शन कट जाएगा। हकीकत यह है कि बिजली विभाग तुरंत मैसेज भेजकर कनेक्शन नहीं काटता। यही नहीं, बिल जमा करने की अंतिम तिथि मैसेज में लिखकर आती है।

    इन बातों का रखे ध्यान

    - अगर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आए तो हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें

    - किसी भी सूरत में अपने बिजली बिल, बैंक व मोबाइल पर आए मैसेज की जानकारी साझा न करें

    - बिजली विभाग बिल, बकाये की सूचना व बिजली न आने की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही भेजता है

    - अपना अकाउंट नंबर लेकर आसपास के काउंटरों से बकाया पता कर सकता है

    - बिजली विभाग के अधिकृत काउंटरों पर बिल जमा करें

    - बिजली घर के बाहर जेई, एसडीओ, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता के नंबर लिखे होते हैं, उनसे संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें - 

    Budaun Case: बदायूं हत्‍याकांड के आरोपी जावेद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित, वारदात के बाद से है फरार

    सपा ने जारी की छह प्रत्‍याशि‍यों की एक और ल‍िस्‍ट, घोसी से राजीव राय, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते पर लगाया दांव