साइबर अपराध से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, इसे अपने फोन में कर लें बुकमार्क
उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए अपनी आधिकारिक साइबर वेबसाइट (cyberpolice.uppolice.gov.in) लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर साइबर अपराध से जुड़ी सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध हैं। पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उसकी वर्तमान स्थिति का पता भी लगा सकते हैं। वेबसाइट पर साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली सामग्री भी उपलब्ध है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। साइबर अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण के लिए उप्र पुलिस ने अपनी साइबर वेबसाइट (cyberpolice.uppolice.gov.in) लांच की है। साइबर अपराध का शिकार होने की दशा में कोई भी व्यक्ति मदद के लिए सभी जानकारियां आसानी से एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेगा।
प्रदेश के सभी साइबर थानों व उनमें तैनात अधिकारियों के नंबर व हर जिले के नोडल अधिकारी के नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट के माध्यम से पुलिस लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। पीड़ित उसकी शिकायत पर हुई कार्रवाई व केस की वर्तमान स्थिति का भी पता लगा सकेंगे।
डीजीपी ने की वेबसाइट की शुरुआत
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी प्रशांत कुमार ने वेबसाइट की शुरुआत की। कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिस लगातार तकनीक के सहयोग से अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोला गया है। हर थानों में साइबर हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।
उप्र राज्य इंस्टीट्यूट आफ फारेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की मदद से पुलिसकर्मियों का लगातार प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की अधिक से अधिक आवश्यकता है।
एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह के अनुसार किसी शिकायत में की गई कार्रवाई व केस की वर्तमान स्थिति का जानकारी लोगों को आसानी से मिल सके और जागरूकता के कार्यक्रम अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का प्रयास होगा। इसके लिए वेबसाइट को और अपडेट भी कराया जाएगा।
साइबर हेल्प लाइन नंबर
वेबसाइट पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने, दर्ज शिकायत की स्थिति जानने, संदिग्ध व धोखाधड़ी वाली काल की रिपोर्ट करने, भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की वेबसाइट, मोबाइल फोन के खोने/चोरी होने पर नंबर ब्लाक कराने, अपनी आइडी से संबंधित मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी करने, साइबर जागरूकता से जुड़ी सामग्री देखने, वित्तीय अनियमिताओं की शिकायत, विदेश भेजने वाले वैध तथा अवैध भर्ती एजेंटों की जानकारी हासिल करने के लिए वेबसाइट व पोर्टल के लिंक उपलब्ध हैं।
वेबसाइट से महाकुंभ-2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं। मुख्य डैशबोर्ड पर सुरक्षा उपायों व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत लिंक उपलब्ध हैं।
ये भी पढे़ं -
यूपी में सरकारी टीचर बन गई पाकिस्तानी महिला, अधिकारियों ने देखे डॉक्यूमेंट तो उड़े होश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।