UP Police Constable Recruitment: सिपाही भर्ती के सफल अभ्यर्थियों का 22 अप्रैल से मेडिकल, 21 जुलाई से ट्रेनिंग शुरू
UP Police Constable Recruitment | उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती हुए सफल अभ्यर्थियों का आधारभूत प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन 22 अप्रैल से शुरू होगा। 17 जून से जिलों में एक माह का प्रशिक्षण होगा। इसके उपरांत उनका नौ माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के सफल अभ्यर्थियों का आधारभूत प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू कराए जाने की तैयारी है। इससे पूर्व 22 अप्रैल से चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण व चरित्र सत्यापन शुरू होगा।
अभ्यर्थियों का 17 जून से जिलों में एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके उपरांत उनका नौ माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
डीजीपी ने दिए निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप सभी प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने समेत अन्य निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने प्रशिक्षण निदेशालय को ट्रेनिंग में तीन नए कानूनों, फारेंसिक साइंस, साइबर क्राइम जैसे विषयों में खास फोकस किए जाने का निर्देश भी दिया था।
इस बार सभी अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रदेश के ही पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में ही कराया जाएगा। प्रदेश में वर्तमान में 60,900 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। पूर्व में प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता होने की वजह से अभ्यर्थियों को दूसरे प्रदेशों में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम 13 मार्च को घोषित किया था। इनमें 12,048 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। अगले वर्ष की शुरुआत में पुलिस विभाग को 60 हजार से अधिक नए सिपाही मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।