Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Result: यूपी पुल‍िस स‍िपाही भर्ती का फाइनल र‍िजल्‍ट जारी, एक क्‍ल‍िक में ऐसे करें चेक

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:16 PM (IST)

    UP Police Constable Result 2023 उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कांस्टेबल पद की 60244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्‍यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    Hero Image
    60,244 कॉन्स्टेबल के पदों पर होगी भर्ती।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्‍स्टेबल पद की 60,244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्‍यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन क‍िया गया था। र‍िजल्‍ट बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर द‍िया गया है। बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट देखने के ल‍िए फॉलो करें ये स्टेप्स

    स्टेप 1: सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

    स्टेप 2: होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

    स्टेप 4: अब "परिणाम देखें" बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

    स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव कर लें।

    यह भी पढ़ें: यूपी में होलिका दहन स्थलों पर बढ़ाई गई सतर्कता, अलीगढ़-कानपुर समेत 25 संवेदनशील जिलों में PAC की तैनाती

    यह भी पढ़ें: पहले घूस देकर मिलता था गैस कनेक्शन, अब होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर: योगी आद‍ित्‍यनाथ