UP Police Bharti: 60 हजार पदों पर 17 व 18 फरवरी को होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, डीएम व एसपी को दिए गए निर्देश
UP Police Bharti उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती की परीक्षा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों से लेकर अन्य तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी जिलों में 2377 परीक्षा केंद्रों में 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 4817441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा प्रबंधो के लिए सभी जिलों के डीएम एसपी को निर्देश दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती की परीक्षा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों से लेकर अन्य तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी जिलों में 2377 परीक्षा केंद्रों में 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा होगी।
परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके दृष्टिगत हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के साथ ही परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने परीक्षा के प्रबंधों को लेकर सभी जिलों के डीएम व एसपी को विस्तृत निर्देश दिए हैं।
17 व 18 फरवरी को होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के साथ ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती समेत अन्य तैयारियां समय से पूरी कराए जाने काे कहा गया है। 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। एक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें महिला व पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे।हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाए जाने के साथ्र ही भर्ती बोर्ड मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम स्थापिवत होंगे। भर्ती बोर्ड के अधिकारी मुख्यालय के कंट्रोल रूमों से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। साल्वर गिरोह पर शिकंजा करने के लिए एसटीएफ को भी सक्रिय किया गया है। प्रवेश पत्र 10 फरवरी तक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें: Congress की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, रायबरेली या अमेठी में राहुल गांधी के साथ आ सकते हैं नजर