PET के लिए योगी सरकार ने कसी कमर, चलेंगी 11 हजार बसें; स्पेशल ट्रेन और रिजर्व रैक भी तैयार
पीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सरकार ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं। रेलवे लखीमपुर व गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और लखनऊ स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेनों के रैक तैयार रखे जाएंगे। परिवहन निगम 11 हजार बसें चलाएगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। बस स्टैंड पर पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। छह व सात सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) देकर वापस लौटने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए सरकार ने यातयात की व्यवस्था बेहतर करने को कमर कस ली है। रेलवे लखीमपुर व गोरखपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और लखनऊ स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेनों के रैक तैयार रखे जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर उनका संचालन भी किया जाएगा। स्टेशन पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे। रेलवे विशेष सुरक्षा बल (आरपीएसएफ) जवानों की एक टुकड़ी शुक्रवार को ही लखनऊ स्टेशन पर तैनात हो जाएगी।
उधर परिवहन निगम 11 हजार बसें चलाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलेंगी। सख्त निर्देश है कि बसें पर्याप्त संख्या में चलाई जाएं, ताकि समय से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में असुविधा न हो। 25 लाख परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए समय से बसों के संचालन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीईटी छह व सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में होगी। बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड पर पीने के पानी, बैठने आदि की व्यवस्था की गई है। बस स्टेशन व बसों में साफ सफाई कराई जा रही है। कंट्रोल रूम और अनाउंसमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था बेहतर होगी। लखनऊ से लखीमपुर और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। लखनऊ स्टेशन पर जनरल टिकट के अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे।
इसके अलावा 25 कर्मचारी मोबाइल फोन से अनारक्षित टिकट बेचेंगे। रेलवे की ओर से मेडिकल टीम भी तैनात होगी। अभ्यर्थियों को ट्रेनों की सही जानकारी देने के लिए उद्घोषणा की व्यवस्था की जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ वाराणसी, अयोध्या, रायबरेली एवं सुलतानपुर स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।