UP News : पर्यटन-संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह घटिया निर्माण पर सख्त, कार्यदायी संस्थाओं व ठेकेदारों पर कसेगा शिकंजा
Tourism and Cultural Department Development मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और आधारभूत ढांचे के विस्तार पर विशेष जोर दे रही है। इन प्रयासों का उद्देश्य धार्मिक स्थलों को बेहतर बनाकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को समृद्ध करना है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का घटिया निर्माण पर रुख बेहद सख्त है। इसके साथ भी कामों में लापरवाही पर भी मंत्री बेहद गंभीर है। उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों से साफ कहा है कि राज्य में लंबित पर्यटन परियोजनाओं को प्राथमिकता से तय समय सीमा में और गुणवत्ता से पूर्ण कराया जाए।
जयवीर सिंह ने साफ कहा है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं, ठेकेदारों व आर्किटेक्ट पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटन विभाग की योजनाएं एवं कार्यक्रम जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए।
पर्यटन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और आधारभूत ढांचे के विस्तार पर विशेष जोर दे रही है। इन प्रयासों का उद्देश्य धार्मिक स्थलों को बेहतर बनाकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को समृद्ध करना है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया, कार्य की पूर्णता, समय सीमा के भीतर पर्यटन विकास के सभी कार्य पूरे होने चाहिए।
आगरा व फिरोजबाद में 23 करोड़ 75 लाख से होगा विकास
सरकार ने आगरा और फिरोजबाद जिलों की 28 परियोजनाओं के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये की धनराशि अनुमोदित की है। इससे पर्यटन स्थलों के विकास से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समस्त मंडलों में आने वाले जनपदों के लिए विभिन्न पर्यटन विकास संबंधी योजनाएं अनुमोदित की गई हैं। इन नई परियोजनाओं की अनुमानित लागत 359 करोड़ 85 लाख रुपये है। परियोजनाओं के लिए भूमि का चयन, डीपीआर तैयार करने, निरीक्षण, मिट्टी की जांच और आदि के लिए संबंधित जनपदों में टैक्निकल टीम भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गई है। जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद के लिए एक-एक करोड़ रुपये, आगरा दक्षिण के लिए दो करोड़ रुपये, आगरा खैरागढ़, आगरा उत्तर, आगरा कैंट और आगरा उत्तर के लिए क्रमशः एक करोड़, दो करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। इसके तहत इटौरा के कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम मंदिर, सती माता मंदिर, पृथ्वी नाथ महोदव मंदिर, बाबा दीनदयाल धाम मंदिर, नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन का क्षीणोद्वार और आगरा उत्तर स्थित गुरू का ताल गुरूद्वारा आदि के पर्यटन विकास कार्य कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।