Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी में अब मेडिकल स्टोर खोलना हुआ आसान, नियमों के फेर में नहीं फंसेगा ड्रग लाइसेंस

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 01:14 AM (IST)

    UP News - उत्तर प्रदेश में दवा कंपनी खोलने और औषधि बिक्री के लिए लाइसेंस देने में उद्यमियों को अब फर्म के आकार निवेश और जोखिम जैसे नियमों की कसौटी पर नहीं कसा जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इन्वेस्ट यूपी के बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2024 में छूट देने की मांग की है जिससे दवा उद्यमियों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इससे छूट देने की मांग के लिए पत्र लिखा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दवा कंपनी खोलने व औषधि की बिक्री के लिए लाइसेंस देते समय उद्यमियों को आगे दूसरे व्यवसाय की तरह फर्म का आकार, निवेश, घरेलू या विदेशी निवेशक और व्यवसाय के जोखिम जैसे नियमों की कसौटी पर नहीं कसा जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्वेस्ट यूपी के बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (बीआरएपी)-2024 में इसके शामिल होने के कारण लाइसेंस के लिए उद्यमियों को कठिनाई उठानी पड़ रही है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इससे छूट देने की मांग के लिए पत्र लिखा है।

    सब कुछ ऑनलाइन माध्यम से देखने की भी व्यवस्था

    ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत दवा कंपनी स्थापित करने या दवाओं की बिक्री के लिए लाइसेंस देते समय मानक के अनुसार भंडारण करने की क्षमता, दवाओं को कम तापमान पर रखने की सुविधा और फार्मासिस्ट का पंजीकरण है, सिर्फ यह ही देखा जाता है। 

    इन्वेस्ट यूपी के बीआरएपी-2024 के अनुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस देने और उसकी निगरानी करने की व्यवस्था पहले से ही कर चुका है। लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने और किस अधिकारी के पास फाइल लंबित है या सब कुछ ऑनलाइन माध्यम से देखने की भी व्यवस्था है। 

    ऐसे में प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पी. गुरुप्रसाद की ओर से इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजकर बीआरएपी के तहत फर्म के आकार इत्यादि नियमों से छूट देने की मांग की गई, क्योंकि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में इसका प्रावधान नहीं है, ऐसे में इसे लागू नहीं किया जा सकता। फिलहाल, छूट मिलने के बाद दवा उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी।

    ग्राम्य विकास विभाग ने लगाए 13.54 करोड़ पौधे

    लखनऊ। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में ग्राम्य विकास विभाग ने सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की है। 20 जुलाई को इस अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत पूरे प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग ने 13.54 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। 

    लखीमपुर खीरी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए योजना के तहत 43.24 लाख से ज्यादा पौधे लगाए। सरकार ने इस वर्ष ग्राम्य विकास विभाग को 13 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था। 

    ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा जिलों को लक्ष्य आवंटित किया गया था। सभी जिलों ने अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

    लखीमपुर खीरी द्वारा सर्वाधिक 43 लाख से भी ज्यादा पौधरोपण किया गया। सोनभद्र में भी 37 लाख से ज्यादा पौधों का रोपण किया, जबकि हरदोई में 33 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए।

    यह भी पढ़ें: इधर उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, उधर अखिलेश और राहुल गांधी ने मीटिंग में साफ कर दी तस्वीर!