Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: यूपी में पौने दो करोड़ परिवारों ने उठाया इस योजना का लाभ, अब बुजुर्गों की बारी - डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

    UP News - ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्यों की आयु 60 वर्ष व उससे अधिक है तो उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में ऐसे 11.04 लाख परिवार हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इनका डाटा अब लाभार्थियों की सूची में जोड़ लिया है। जल्द इन सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    परिवार के सभी सदस्य बुजुर्ग तो मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।

    राज्य ब्यूरो/आशीष त्रिवेदी, लखनऊ। ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्यों की आयु 60 वर्ष व उससे अधिक है तो उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाएगा। 

    उत्तर प्रदेश में ऐसे 11.04 लाख परिवार हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इनका डाटा अब लाभार्थियों की सूची में जोड़ लिया है। जल्द इन सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। एक पात्र परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार सरकारी या निजी अस्पताल में करा सकेगा। अब लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़कर 1.81 करोड़ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर से इनके कार्ड जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य विभाग से पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से इनका ब्योरा लिया गया है। वह परिवार जिसमें सभी सदस्य बुजुर्ग हैं, उन्हें बीमार होने पर अब भटकना नहीं पड़ेगा। वह आराम से अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

    24.94 लाख लाभार्थियों ने उठाया लाभ

    बुजुर्ग लोगों को इस योजना से बड़ी राहत मिलेगी। जिलों में शिविर लगाकर ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं बीते पांच वर्ष पहले आयुष्मान योजना शुरू की गई थी और तब से अभी तक प्रदेश में कुल 24.94 लाख लाभार्थी इसका लाभ उठा चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में बिजली व‍िभाग चलाएगा विशेष अभियान, लोगों को झेलनी पड़ सकती है ये मुश्‍क‍िल

    3603 सरकारी व निजी अस्पतालों में लागू

    प्रदेश में कुल 3,603 सरकारी व निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में 3,407 करोड़ रुपये लोगों के मुफ्त उपचार पर खर्च किए जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: कहां है मेरा साला ज्ञानप्रकाश दुबे? सत्यप्रकाश के बहनोई ने प्रशासन से पूछा सवाल, कहा- माफिया ने गायब करवाया है