Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, महानिदेशक की ओर से निर्देश जारी

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 12:36 AM (IST)

    एमबीबीएस कोर्स की हिंदी में भी किताबें हैं लेकिन ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में अंग्रेजी में ही लेक्चर दिया जाता है। अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की ओर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेडिकल कालेजों में हिंदी में कराई जाएगी एमबीबीएस की पढ़ाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह की ओर से सभी मेडिकल कॉलेजों को इसका सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में न सिर्फ मातृभाषा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ऐसे विद्यार्थी जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं या उनकी अंग्रेजी कमजोर है तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीबीएस कोर्स की हिंदी में भी किताबें हैं, लेकिन ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में अंग्रेजी में ही लेक्चर दिया जाता है। अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए जाने के बाद यहां शिक्षकों को हिंदी में पढ़ाई करानी होगी। 

    हिंदी में दे सकेंगे सवालों का जवाब

    कई बार अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण विद्यार्थी पाठ्यक्रम को ढंग से समझ नहीं पाते और वह फेल हो जाते हैं। अब ऐसा नहीं होगा वह आराम से पढ़ाई कर सकेंगे और हिंदी भाषा में ही परीक्षा में सवालों का जवाब भी दे सकेंगे। 

    पिछले वर्ष हुआ था कमेटी का गठन

    पिछले वर्ष चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देश पर महानिदेशालय ने हिंदी में पढ़ाई कराने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट देर में आने के कारण यह लागू नहीं हो पाया था। ऐसे में अब शुरू हुए एमबीबीएस के इस सत्र से हिंदी में पढ़ाई कराना सुनिश्चित किया जाएगा। 

    सभी मेडिकल कॉलेज पर नियम लागू

    सभी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस कोर्स की हिंदी भाषा में किताबें विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। पुस्तकालय में भी पर्याप्त किताबें हिंदी में उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

    यह भी पढ़ें: अनुप्रिया पटेल का बड़ा दावा- मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही कराएगी जातिवार गणना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय भी बनेगा

    यह भी पढ़ें: UP News: कान्हा का अंगना, हेमा या कंगना; एक्ट्रेस के बयान से फिर गरमाया सियासी माहौल, ‘श्री कृष्ण’ बोले- नो कमेंट