अनुप्रिया पटेल का बड़ा दावा- मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही कराएगी जातिवार गणना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय भी बनेगा
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही देशभर में जातिवार गणना कराएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ओबीसी क्रीमीलेयर का दायरा भी बढ़ाएगी और पिछड़ा वर्ग मंत्रालय भी बनाएगी।
शनिवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया ने अखिलेश यादव को चुनौती दी कि क्या कभी सत्ता में आने पर वह गैर यादव ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। जब सपा विपक्ष में रहती है तभी इस तरह का शिगूफा छोड़ती है। सत्ता में रहने पर वह ओबीसी के हित भूल जाती है।
मां और बहन पर भी कसा तंज
उन्होंने अपनी मां कृष्णा पटेल और बड़ी बहन पल्लवी पटेल के अपना दल (कमेरावादी) के साथ सपा के गठबंधन पर तंज कसा। कहा कि अपना दल (कमेरावादी) के साथ अखिलेश का प्रेम नया-नया है और यह छलावा है। आखिर पल्लवी को सपा के टिकट पर क्यों चुनाव लड़ाया, उन्हें उनकी पार्टी के सिंबल से क्यों नहीं लड़ने दिया।
सपा ने नहीं दिया पिता को सम्मान
अनुप्रिया ने कहा कि सोनेलाल पटेल के जीवित रहते सपा ने कभी उनका सम्मान नहीं किया। वर्ष 2002 में सपा ने ही अपना दल के तीन विधायक तोड़े थे। वहीं भाजपा ने अपना दल को पूरा सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का नामकरण सोनेलाल पटेल के नाम पर किया। फूलपुर-सोरांव की सड़क का नाम भी उनके पिता के नाम पर रखा। भाजपा के साथ गठबंधन कर अपना दल (एस) आगे बढ़ी। आज यूपी में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी है। मालूम हो कि चार नवंबर 1995 को सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना की थी।
नीतीश कुमार फूलपुर से लड़ें कोई चिंता नहीं
फूलपुर लोकसभा सीट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को छूट है, कोई कहीं से चुनाव लड़े। उन्हें इसकी चिंता नहीं है।
...तो मोदी अबकी एक लाख और अधिक वोट से जीतेंगे
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पल्लवी के लड़ने से मोदी पिछली बार की तुलना में एक लाख और ज्यादा वोट से जीतेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।