Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : महिला IAS अफसर ने होटल कारोबारी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, FIR के बाद जांच प्रारंभ

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:12 PM (IST)

    Mental Harassment of Female IAS Officer चैत्रा वी ने बताया कि मैं युवा कल्याण निदेशालय में डीजी पद के पर तैनात हूं। होटल कारोबारी नरेन राज मेरे पति हरीश कुमार के साथ कई वर्षों से होटल का व्यवसाय कर रहे थे। कुछ दिनों पहले व्यापार के दौरान विवाद हो गया था।

    Hero Image
    होटल कारोबारी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : महानिदेशक, युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के पद पर तैनात महिला आईएएस अधिकारी चैत्रा वी ने लखनऊ के होटल कारोबारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर आलमबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि काल डिटेल व अन्य माध्यमों से जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैत्रा वी ने बताया कि मैं युवा कल्याण निदेशालय में डीजी पद के पर तैनात हूं। होटल कारोबारी नरेन राज मेरे पति हरीश कुमार के साथ कई वर्षों से होटल का व्यवसाय कर रहे थे। कुछ दिनों पहले व्यापार के दौरान विवाद हो गया था।

    उनका कहना है व्यापार को बढ़ाने के लिए नये व बड़े होटल उ‌द्यमियों के साथ परिचय कराने के लिए अनुचित दबाव डालने के साथ ही अनावश्यक रूप से आरोप-प्रत्यारोप करने लगे थे। उनके साफ मना करने पर मानसिक प्रताड़ित करने लगा।

    इसके साथ ही मानसिक दबाव बनाने लगे। विरोध पर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य होंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक मामले की विवेचना की जा रही है ।