Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उत्तर प्रदेश में आठवें वेतनमान को लेकर 26 लाख कर्मियों व पेंशनर्स की बढ़ीं उम्मीदें, बढ़ सकती है सैलरी

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:11 AM (IST)

    आठवें वेतन आयोग के गठन से उत्तर प्रदेश के 26 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य में रह रहे छह ...और पढ़ें

    Hero Image
    छह लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स ने इस निर्णय पर खुशी जताई है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आठवें वेतन आयोग का गठन किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले से उत्तर प्रदेश के 26 लाख राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जिस तरह केंद्र सरकार ने इसके गठन में तेजी दिखाई है, उससे पूरी संभावना है कि आयोग की सिफारिशें लागू करने में भी तेजी दिखाई जाएगी। राज्य में रह रहे केंद्र सरकार के अधीन मंत्रालयों के करीब छह लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स ने इस निर्णय पर खुशी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में रेलवे के लगभग दो लाख कर्मचारी व साढ़े तीन लाख पेंशनर्स हैं। बाकी डेढ़ लाख डाक व आयकर सहित अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के कर्मचारी और पेंशनर्स यहां हैं। 

    रिपोर्ट आते ही सिफारिशें भी लागू

    इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज एसोसिएशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा कहते हैं कि इप्सेफ लगातार इसके गठन की मांग कर रहा था। 

    वर्ष 2016 में सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था। अब आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट सरकार ने वर्ष 2026 तक मांगी है। ऐसे में रिपोर्ट आते ही सिफारिशें भी लागू करने में देरी नहीं होगी।

    डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा

    राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी कहते हैं कि राज्य के 14 लाख सरकारी कर्मचारी व 12 लाख पेंशनर्स को डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा। क्योंकि केंद्र व राज्य दोनों में एनडीए सरकार है ऐसे में सिफारिशें जल्द से जल्द लागू हो जाएंगी। 

    सातवें वेतन आयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सात हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये कर दिया गया था। ऐसे में इस बार इसके 34 हजार रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

    योजनाओं को लागू करने में यूपी सबसे आगे

    राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी कहते हैं कि केंद्र की योजनाओं को लागू करने में यूपी सबसे आगे रहता है। ऐसे में आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें भी केंद्र के लागू करने के बाद छह महीने में यहां भी लागू की जा सकती हैं। 

    जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पांडेय व उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षा परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने भी आठवें वेतन आयोग के गठन पर खुशी जताई है।

    यह भी पढ़ें: पहले वेतन आयोग से लेकर 7वें तक... कितनी बढ़ी कर्मचारियों की सैलरी; जानिए पूरी डिटेल

    यह भी पढ़ें: UP News: वाराणसी-प्रयागराज आर्थिक क्षेत्र से चमकेगी पूर्वांचल की तस्वीर, कृषि के साथ ही बागवानी व डेयरी उद्योग को बढ़ावा