UP: चोर को पकड़ने के लिए कोच अटेंडेंट ने लगा दी जान की बाजी, चलती ट्रेन से कूदकर वापस ले आया यात्री का सूटकेस
ट्रेनों की एसी बोगियों में आए दिन होने वाली चोरी को लेकर कोच अटेंडेंट पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। इस बार एक कोच अटेंडेंट यात्री का सूटकेस लेकर भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़ा। कुछ देर तक अटेंडेंट ने चोर का पीछा किया। चोर यात्री का सूटकेस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। अटेंडेंट ने आरपीएफ को सूटकेस सौंप दिया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता: ट्रेनों की एसी बोगियों में आए दिन होने वाली चोरी को लेकर कोच अटेंडेंट पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। इस बार एक कोच अटेंडेंट यात्री का सूटकेस लेकर भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़ा। कुछ देर तक अटेंडेंट ने चोर का पीछा किया। चोर यात्री का सूटकेस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। अटेंडेंट ने आरपीएफ को सूटकेस सौंप दिया।
घटना बीती 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस की है। अकबरपुर स्टेशन के आउटर पर ट्रेन धीमी हुई थी। इसका फायदा उठाते हुए एक चोर एसी थर्ड बोगी बी-6 के यात्री की सूटकेस लेकर भाग निकला। चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट रितेश कुमार भी कूद पड़े। चोर सूटकेस छोड़कर भाग निकला। कोच अटेंडेंट ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अकबरपुर को सूटकेस सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ ने यात्री को उनका सूटकेस सौंप दिया।
सेना के जवान का छूटा सामान वापस लौटाया
इसी तरह ट्रेन 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की बोगी बी-11 में सीट नंबर 48 पर सेना के जवान पिट्ठू बैग, एक स्लीपिंग बैग, ट्रॉली बैग, एक किट बैग और एक आटे की बोरी छूट गई थी।
आरपीएफ ने चारबाग स्टेशन पर सामान बरामद कर सेना के जवान को वापस सौंपा। वाराणसी से लखनऊ आ रही कुंभ एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-5 सीट नंबर 21 पर यात्रा कर रही महिला यात्री का पर्स छूट गया था। आरपीएफ ने महिला यात्री का पर्स वापस लौटाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।