Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar in Sitapur: अक्षय कुमार ने सीतापुर में चलाई बाइक, लड़की बोली- एक्सेलरेटर कहां है...

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 08:51 PM (IST)

    Akshay Kumar in Sitapur सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म स्काई फोर्स की शूटिंग चल रही है। ऐसे में वह सीतापुर के लोगों से हर रोज मिलते हुए नजर आते हैं। 11 वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर आए दिन लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को भी अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए दिखे।

    Hero Image
    सीतापुर: 11 वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते अभिनेता अक्षय कुमार।

    सीतापुर, एएनआई। Akshay Kumar in Sitapur: अभि‍नेता अक्षय कुमार इन द‍िनों यूपी के सीतापुर में हैं। 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म 'स्काई फोर्स' की शूटिंग चल रही है। ऐसे में वह सीतापुर के लोगों से हर रोज मिलते हुए नजर आते हैं। 11 वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर आए दिन लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को भी अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए दिखे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की ने पूछा- एक्‍सीलेटर कैसे चल रहा है...

    लोगों के अभि‍वादन के दौरान अक्षय कुमार एक हाथ से बाइक चलाते द‍िखे, बाइक काफी दूर तक चलते देख वहां मौजूद एक लड़की हैरत में पड़ गई। तभी उसने अपने साथ वाले क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि से पूछा, एक्सेलरेटर कैसे चल रहा है, उल्‍टे हाथ पर है क्‍या? 

    वायुसेना अधि‍कारी का रोल न‍िभाएंगे अक्षय कुमार

    फ‍िल्‍म 'स्‍काई फोर्स' में अक्षय कुमार के साथ एक्‍ट्रेस सारा अली खान, निरमत कौर और यूपी के कलाकार भी काम कर रहे हैं। फ‍िल्‍म में अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी का रोल न‍िभाएंगे। बताया जा रहा है क‍ि फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है।

    पांच स‍ितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी शूट‍िंग

    बता दें, अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म स्‍काई फोर्स की शूटिंग पांच सितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी। बीते गुरुवार को अक्षय कुमार पीएसी में दौड़ लगाते नजर आए थे। उन्होंने परिसर में बनाए गए वायुसेना आदमपुर पंजाब कार्यालय के सेटअप को देखा था। इसके बाद पर‍िसर में शूटिंग जारी है। कुछ एक्शन शॉट्स भी शूट क‍िए गए।