Akshay Kumar in Sitapur: अक्षय कुमार ने सीतापुर में चलाई बाइक, लड़की बोली- एक्सेलरेटर कहां है...
Akshay Kumar in Sitapur सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग चल रही है। ऐसे में वह सीतापुर के लोगों से हर रोज मिलते हुए नजर आते हैं। 11 वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर आए दिन लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को भी अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए दिखे।

सीतापुर, एएनआई। Akshay Kumar in Sitapur: अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों यूपी के सीतापुर में हैं। 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' की शूटिंग चल रही है। ऐसे में वह सीतापुर के लोगों से हर रोज मिलते हुए नजर आते हैं। 11 वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर आए दिन लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को भी अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए दिखे।
लड़की ने पूछा- एक्सीलेटर कैसे चल रहा है...
लोगों के अभिवादन के दौरान अक्षय कुमार एक हाथ से बाइक चलाते दिखे, बाइक काफी दूर तक चलते देख वहां मौजूद एक लड़की हैरत में पड़ गई। तभी उसने अपने साथ वाले किसी व्यक्ति से पूछा, एक्सेलरेटर कैसे चल रहा है, उल्टे हाथ पर है क्या?
#WATCH | Actor Akshay Kumar in Uttar Pradesh's Sitapur for the shooting of his upcoming film 'Sky Force' pic.twitter.com/jzd2hLXtkZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2023
वायुसेना अधिकारी का रोल निभाएंगे अक्षय कुमार
फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान, निरमत कौर और यूपी के कलाकार भी काम कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी का रोल निभाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है।
पांच सितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी शूटिंग
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग पांच सितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी। बीते गुरुवार को अक्षय कुमार पीएसी में दौड़ लगाते नजर आए थे। उन्होंने परिसर में बनाए गए वायुसेना आदमपुर पंजाब कार्यालय के सेटअप को देखा था। इसके बाद परिसर में शूटिंग जारी है। कुछ एक्शन शॉट्स भी शूट किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।