एक-एक लाख रुपये का चेक देकर अखिलेश यादव ने किया सम्मानित, कहा- इनके बारे में एक अखबार में पढ़ा था
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने वाली रैट-होल-माइनिंग टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। इन्हें सपा ने एक-एक लाख रुपये का चेक व अंगवस्त्र प्रदान किया। सपा मुखिया ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने वाले लोग बेशकीमती होते हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने वाली रैट-होल-माइनिंग टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। इन्हें सपा ने एक-एक लाख रुपये का चेक व अंगवस्त्र प्रदान किया। सपा मुखिया ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने वाले लोग बेशकीमती होते हैं।
अखिलेश ने कहा कि हमने सबसे पहले इनके बारे में एक अखबार में पढ़ा था। इन्होंने बयान छपे थे कि हम लोगों ने मिलकर ये काम किया है। ये संदेश था पूरे देश के लिए था, जब मिलकर काम होता है तो कितनी भी बड़ी मुसीबत हो हल हो जाती है। हम टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हैं कि इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाई है। सरकार को भी इनका सम्मान करना चाहिए।
मिलकर बचाया है यही हमारी ताकत
रैट-होल-माइनिंग टीम के लीडर वकील हसन ने कहा कि उस दिन जब हम लोगों ने 41 लोगों को बचाया उस खुशी को शब्दों में बयां नही कर सकते हैं। हमारी 12 लोगों की टीम ने 41 लोगों को बचाया है, इनमें सात मुस्लिम व पांच हिंदू शामिल हैं। सभी ने मिलकर बचाया है यही हमारी ताकत है।
अखिलेश जी से मिलकर हमें बहुत खुशी
दूसरे टीम लीडर मुन्ना कुरैशी ने कहा कि हमारे लिए बहुत फख्र की बात थी कि हमें मजदूर भाइयों को बचाने के लिए चुना गया। हमने अपने साथी मुन्ना से कहा चलो जान की बाजी लगाकर हम अपने भाइयों की जान बचाएंगे। आज अखिलेश जी से मिलकर हमें बहुत खुशी हो रही है।
इस मौके पर मुलायम सिंह के गुरु उदय प्रताप सिंह, मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मुख्य रूप से शामिल थे।
यह भी पढ़ें: तैयारी प्राण प्रतिष्ठा की… अयोध्या की इस सड़क की शोभा बढ़ाएंगे गुलाबी और पीले फूल, हैदराबाद से मंगाए जा रहे
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की धुरी रहे राकेश टिकैत ने आंदोलन को बताया राजनीति से अलग, सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।