तैयारी प्राण प्रतिष्ठा की… अयोध्या की इस सड़क की शोभा बढ़ाएंगे गुलाबी और पीले फूल, हैदराबाद से मंगाए जा रहे
Ram Mandir - राम मंदिर जाने वाले 13 किलोमीटर लंबे रामपथ के तीन किमी. हिस्से में लगभग 300 पौधे गुलाबी रंग के फूल देने वाले ताबेबुइया रोजिया और पीले रंग का फूल देने वाले तबेबुइया अर्जेंटिया के पौधे उसके दोनों तरफ लगाए जाएंगे। रामपथ के दोनों किनारे लगाए जाने वाले पीले और गुलाबी फूलों वाले इनके पौधों को 25 दिसंबर से लगाया जाना शुरू कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। Ram Mandir - रामपथ की शोभा गुलाबी और पीले रंग के फूल बढ़ाएंगे। राम मंदिर जाने वाले 13 किलोमीटर लंबे रामपथ के तीन किमी. हिस्से में लगभग 300 पौधे गुलाबी रंग के फूल देने वाले ताबेबुइया रोजिया और पीले रंग का फूल देने वाले तबेबुइया अर्जेंटिया के पौधे उसके दोनों तरफ लगाए जाएंगे।
सआदतगंज से प्रवेश करते ही रामपथ के दोनों किनारे लगाए जाने वाले पीले और गुलाबी फूलों वाले इनके पौधों को 25 दिसंबर से लगाया जाना शुरू कर दिया जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 22 जनवरी के कार्यक्रम से पहले सब कुछ ठीक रहे।
भोपाल और कोलकाता का भी विकल्प
अधिकारी बताते हैं कि इनको हैदराबाद के अलावा भोपाल और कोलकाता से भी मंगवाया जा सकता है, अभी इस पर होमवर्क चल रहा है। अगले दो-चार दिन में तस्वीर साफ होगी। 13 किमी. लंबे रामपथ पर जगह न मिलने की वजह से सिर्फ तीन किमी. ही ऐसी जगह है, जहां ये लगाए जा सकते हैं। वन विभाग इसी तीन किमी. को लक्ष्य में रखकर काम कर रहा है।
दोनों तरफ गुलाबी और पीले रंग के तबेबुइया प्रजाति के पौधों के अलावा डिवाइडर के मध्य में लगभग 30 हजार बोगनवेलिया के पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो बेहद कम दूरी पर लगाए जा रहे हैं, जिससे बड़े होने पर यह जंगलनुमा झाड़ी का रूप ले सकें।
पथ को सुंदरता प्रदान करेंगे फूल
डिवाइडर के मध्य में कम मिट्टी में बोगनवेलिया को लगाने का परीक्षण वन विभाग सफलतापूर्वक सआदतगंज में कर चुका है। उसी के बाद वन विभाग ने डिवाइडर के मध्य में गुलाबी, सफेद और नारंगी रंग की फूलों वाले बोगनवेलिया का पौधा रोपित करने का निर्णय लिया, जो कुछ दूरी पर अलग-अलग फूलों के रंग से पथ को सुंदरता प्रदान करेंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय ने बताया कि तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी माह तैयारियों को जमीन पर उतरा जाएगा। उन्होंने बताया कि हर हाल में 15 जनवरी से पहले रामपथ पर पेड़ पौधों के रोपण का कार्य पूर्ण किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।