Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पाॅलिटेक्निक में 90 हजार सीटें अब भी खाली, स्पाॅट काउंसलिंग से मिलेगा मौका, अभ्यर्थियों के लिए भरपूर अवसर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के पालिटेक्निक संस्थानों में अभी भी लगभग 90 हजार सीटें रिक्त हैं जिनमें से अधिकांश निजी संस्थानों में हैं। अब तक केवल 60 हजार सीटों पर ही प्रवेश हुआ है जबकि कुल 151071 सीटें हैं। राजकीय और एडेड कॉलेज इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसी कोर ब्रांच की सीटें लगभग भर चुकी हैं।

    Hero Image
    पॉलिटेक्निक में 90 हजार सीटें अब भी खाली, स्पाट काउंसिलिंग से मिलेगा मौका

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के पालिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अभी भरपूर अवसर बाकी हैं। 442 संस्थानों की 1,51,071 सीटों में से अब तक करीब 60 हजार सीटों पर ही प्रवेश हुआ है। यानी 90 हजार से अधिक सीटें अभी भी रिक्त हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें सबसे ज्यादा सीटें निजी संस्थानों में खाली पड़ी हैं। अभी 21 अगस्त तक पांचवें चरण की काउंसिलिंग चल रही है। इसके बाद छठे चरण की काउंसिलिंग 22 अगस्त को और सातवें चरण की काउंसिलिंग छह सितंबर से होगी। काउंसिलिंग के बाद भी यदि सीटें खाली रहती हैं, तो संस्थानों को स्पाट काउंसिलिंग के जरिये प्रवेश देने का मौका मिलेगा।

    अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने पालिटेक्निक प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक की अंतिम समय सीमा तय की है। यानी संस्थानों को 15 सितंबर तक प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष सात चरण की काउंसिलिंग से 62,513 सीटों पर प्रवेश हुआ था।

    इस बार प्राविधिक शिक्षा परिषद को उम्मीद है कि पिछली बार से अधिक विद्यार्थी दाखिला लेंगे। फिर भी खासकर निजी पालिटेक्निक संस्थानों में हजारों सीटें रिक्त रहने की आशंका बनी हुई है। अब तक की स्थिति देखें तो एडेड कालेजों में 67.86 प्रतिशत, राजकीय कालेजों में 82.24 प्रतिशत, निजी कालेजों में 19 प्रतिशत सीटों पर ही प्रवेश हुआ है।

    राजकीय और एडेड कालेजों में इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसी कोर ब्रांच की सीटें लगभग भर चुकी हैं। कई अभ्यर्थी निजी कालेजों की बजाय राजकीय और एडेड कालेजों में उपलब्ध अन्य डिप्लोमा कोर्स चुन रहे हैं।

    पालिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश की स्थिति

    संस्थान कुल सीटें अब तक प्रवेश
    एडेड 9,743 6,600
    राजकीय 39,322 32,330
    पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (राजकीय सीट) 4,783 3,544
    पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (निजी सीट) 4,749 1,335