UP News: 580 अभ्यर्थी देंगे हवलदार इंस्ट्रक्टर की शारीरिक दक्षता परीक्षा, UPSSSC ने जारी किया लिखित परीक्षा का परिणाम
यूपीएसएसएससी ने होमगार्ड विभाग में हवलदार इंस्ट्रक्टर के 24 पदों पर भर्ती के लिए 580 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया है। आयोग ने अनारक्षित श्रेणी अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 46 अंक निर्धारित की है। इसके अलावा सरकार ने होमगार्ड विभाग में व्यय प्रस्तावों का मूल्यांकन व औचित्य का परीक्षण करने के लिए समिति गठित की है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने होमगार्ड विभाग में हवलदार इंस्ट्रक्टर के 24 पदों पर भर्ती के लिए 580 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया है।
अनारक्षित श्रेणी, अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 46 अंक है। भूतपूर्व सैनिक व महिला श्रेणी के अभ्यर्थियों की 22.50 अंक और उप्र होमगार्ड संगठन में स्वयंसेवक के रूप में तीन वर्ष की सेवा कर चुके अभ्यर्थियों की 7.50 अंक कटऑफ है। 100 अंकों की परीक्षा थी।
इन भर्ती परीक्षाओं की भी दी जानकारी
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक, कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य), सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक पदों पर भर्ती के लिए 16 फरवरी को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क गुरुवार से जमा कर सकते हैं।
सामान्य व पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थी 200 रुपये, अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थी 80 रुपये जमा करेंगे और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उधर, कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) व होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती के लिए दो फरवरी को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र किस जिले में होगा उसकी जानकारी वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।
वहीं, 19 जनवरी को आयोजित हुई कनिष्ठ सहायक व नेत्र परीक्षण अधिकारी पद की लिखित परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है।
होमगार्ड विभाग में पांच करोड़ तक की परियोजना मंजूर करेगी समिति
सरकार ने होमगार्ड विभाग में पांच करोड़ रुपये तक की योजना के व्यय प्रस्तावों का मूल्यांकन व औचित्य का परीक्षण करने के लिए समिति गठित कर दी है। अब समिति के माध्यम से पांच करोड़ रुपये तक के कार्य संपन्न कराए जा सकेंगे। होमगार्ड विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव होमगार्ड की अध्यक्षता में गठित समिति में डीजी होमगार्ड, विशेष सचिव/संयुक्त सचिव होमगार्ड, वित्त विभाग का प्रतिनिधि, प्रायोजना रचना व मूल्यांकन विभाग (पीएफएडी) का प्रतिनिधि, संबंधित निर्माण इकाई का अधीक्षण अभियंता स्तर का प्रतिनिधि सदस्य व संयुक्त महासमादेष्टा होमगार्ड सदस्य सचिव होंगे।
समिति गुणवत्तापरक निर्माण कार्य सुनिश्चित कराएगी। एक अधिकारी के अनुसार अब तक सभी परियोजनाओं की अनुमति शासन स्तर से होती थी। नई व्यवस्था से होमगार्ड विभाग की परियोजनाएं तेज गति से आगे बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें: UP News: बेसहारा वृद्धों को महाकुंभ में स्नान कराएगी योगी सरकार, समाज कल्याण विभाग ने हर जिले से मांगी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।