Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने मंत्री को भी STF से डरा-धमका रही योगी सरकार...', आशीष पटेल मामले में अजय राय का बड़ा बयान

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ पर जान का खतरा बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अजय राय ने बीजेपी पर किया हमला। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल के बीच भ्रष्टाचार को लेकर छिड़ी जंग में कांग्रेस पार्टी भी कूद गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मंत्री आशीष पटेल एसटीएफ से अपनी जान का खतरा बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह कह रहे हैं कि हिम्मत हो तो मेरे सीने में गोली मारो। मेरे 31 साल के राजनीतिक करियर में यह पहली घटना है जब सरकार के किसी मंत्री ने ऐसा गंभीर आरोप लगाया है।

    पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसटीएफ तो खुद सरकार की एजेंसी है। पहले तो वह सिर्फ फर्जी एनकाउंटर के लिए ही बदनाम थी। अब सरकार ने उसकी मदद से अपनी मंत्रियों को भी डराना- धमकाना शुरू कर दिया है।

    आरोप सही हैं तो मंत्री को बर्खास्त किया जाए- अजय राय

    अगर मंत्री पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप सही हैं तो सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उन्हें बर्खास्त करे। वहीं अगर मंत्री सही हैं और उन्हें लग रहा है कि सरकार उन पर दबाव बना रही है तो वह खुद मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दें। विपक्ष में हमारी पार्टी उनके साथ है। आशीष का यह हाल तब है जबकि उनकी पत्नी अनुप्रिया पटेल भी केंद्रीय राज्यमंत्री हैं।

    जल जीवन मिशन में 31,303 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में 31,303 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। दावा किया कि आगे महाकुंभ में भी घोटाला सामने आएगा। पत्रकारों के सवाल कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजीवाल कांग्रेस पर भाजपा से सांठगांठ के लगाए गए आरोप लगा रहे हैं। इस पर वह बोले आप खुद भाजपा की बी टीम है।

    इसे भी पढ़ें- आशीष पटेल पर बरसीं पल्‍लवी, बोलीं- मुफ्त में बड़ा ओहदा मि‍लने पर पार कर दी निर्लज्जता की सारी सीमाएं