Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीष पटेल पर बरसीं पल्‍लवी, बोलीं- मुफ्त में बड़ा ओहदा मि‍लने पर पार कर दी निर्लज्जता की सारी सीमाएं

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:16 AM (IST)

    यूपी में तकनीकी शिक्षा विभाग में हुए कथित घोटालों और अनियमितताओं को लेकर सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल से जांच कराने की मांग भी की थी। बताया जा रहा है क‍ि पल्‍लवी पटेल बीजेपी में शामि‍ल हो सकती हैं। हालांक‍ि जो भी अपडेट होगा उसे बता दिया जाएगा।

    Hero Image
    जीजा आशीष पटेल पर जमकर बरसीं पल्‍लवी पटेल।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और उनकी साली सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में नियम विपरीत शिक्षकों को विभागाध्यक्ष बनाए जाने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से एसआइटी जांच कराने की मांग करने वाली पल्लवी पर उनकी बहन व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जीजा आशीष ने गुरुवार को आरोप लगाए तो शुक्रवार को उन्होंने जवाब दिया। पल्लवी ने आशीष के बयान एसटीएफ में दम हो तो सीने में गोली मारकर देखें, पर कहा कि हर अपराधी को एसटीएफ से डरना चाहिए। आपको बता दें क‍ि ये सारी बातें एक प्रेस वार्ता में पल्‍लवी पटेल ने कहीं हैं।

    आशीष ने पार कर दी हैं निर्लज्जता की सारी सीमाएं

    उन्होंने मंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी भी की। आशीष पटेल के 'धरना मास्टर' बोलने पर पल्लवी ने कहा कि जिन लोगों को मुफ्त में बड़े पद मिल जाते हैं, उन्हें धरने उपहास ही लगते हैं। व‍ह बोलीं क‍ि मेरे पिता सोने लाल पटेल की फोटो के नीचे बैठकर राजनीति कर रहे हैं और उन्हीं की बेटी को अपशब्द कह रहे हैं। आशीष ने निर्लज्जता की सारी सीमाएं पार कर दी हैं।

    यह भी पढ़ें: साजिश के आरोपों पर अनुप्रिया पटेल का पल्लवी को जवाब, बोलीं- चुप नहीं बैठेंगे, षड्यंत्र का जवाब हम...

    अखिलेश यादव के विपक्ष में काफी खुश हैं पल्‍लवी पटेल

    उन्‍होंने बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर यह भी कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के विपक्ष में काफी खुश हैं। मुझे भाजपा में जाने का कोई खास शौक नहीं है। आगे जो भी फैसला होगा वो अवगत कराया जाएगा। इस पर आशीष ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग पल्लवी कर रहीं हैं वह ठीक नहीं है। उन्हें भाजपा ज्वाइन करना है तो कर लें लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है।

    दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

    आशीष पटेल ने ये भी कहा था क‍ि मेरी और मेरी पत्नी अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच करा लें। एक धरना मास्टर है जिसे प्रायोजित किया जाता है और धरने पर बैठा दिया जाता है। एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा है पता कर लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'एक सेकेंड में इस्‍तीफा दे दूंगा', योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने क्‍यों कही ये बात?