Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पांचवें चरण के लिए अब तक 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, तीन मई आखि‍री डेट; 20 मई को मतदान

    Updated: Wed, 01 May 2024 11:11 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पांचवें चरण के लिए तीन मई तक नामांकन किए जा सकेंगे जबकि 20 मई को मतदान होगा। छठे चरण के लिए प्रदेश में अब तक दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।

    Hero Image
    पांचवें चरण के लिए तीन मई तक नामांकन किए जा सकेंगे जबकि 20 मई को मतदान होगा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इस कड़ी में मंगलवार को 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जालौन में एक, फतेहपुर, कौशाम्बी, गोंडा व मोहनलालगंज में दो-दो, लखनऊ, हमीरपुर व फैजाबाद में तीन-तीन, अमेठी में पांच और बांदा में छह उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पांचवें चरण के लिए तीन मई तक नामांकन किए जा सकेंगे जबकि 20 मई को मतदान होगा।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण के लिए जिन प्रमुख लोगों ने नामांकन किया उनमें मोहनलालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार, लखनऊ सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद सरवर मलिक, जालौन से बहुजन समाज पार्टी से सुरेश चंद्र गौतम, हमीरपुर से बहुजन समाज पार्टी से निर्दोष कुमार दीक्षित, बांदा से समाजवादी पार्टी की कृष्णा देवी, समाजवादी पार्टी से ही शिवशंकर, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से रामचंद सरस, फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजबहादुर, फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद व बहुजन समाज पार्टी से सच्चिदानन्द ने पर्चा दाखिल किया।

    छठे चरण के लिए अब तक 10 नामांकन

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। छठे चरण के लिए प्रदेश में अब तक दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सुलतानपुर लोकसभा सीट के लिए सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से जय प्रकाश, प्रतापगढ़ सीट के लिए सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से जोखू, अंबेडकरनगर सीट के लिए समाजवादी पार्टी से लालजी वर्मा, श्रावस्ती के लिए समाजवादी पार्टी से राम शिरोमणि वर्मा, आजमगढ़ के लिए आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) से अनिल कुमार चौहान और जौनपुर सीट के लिए समाज विकास क्रांति पार्टी से अशोक कुमार ने नामांकन किया। छठे चरण के नामांकन पत्रों की जांच सात मई को की जाएगी। नौ मई को अपराह्न तीन बजे तक नाम लिए जा सकेंगे। छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 100 प्रत्याशी मैदान में, 46 करोड़पति; 25 प्रत‍िशत पर दर्ज हैं आपराधि‍क केस

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 4 मई को कानपुर व 5 को अयोध्या में करेंगे रोड शो, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जुटाएंगे जनसमर्थन