Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, चार IPS का बदला कार्यक्षेत्र

    उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। यह फेरबदल राज्य के पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव लाता है। लखनऊ में नए अधिकारियों की नियुक्ति से शहर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की उम्मीद है। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आईपीएस विजय सिंह मीना का तबादला लखनऊ से सीतापुर में हुआ है, वहां सिंह अपर पुलिस महानिदेश, पीटीसी के पद पर तैनात होंगे। आईपीएस आकाश कुलहरि को झांसी बतौर पुलिस महानिरीक्षक पर भेजा गया है, इससे पहले वह लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह आईपीएस केशव कुमार चौधरी को झांसी से गाजियाबाद अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट के तौर पर भेजा गया है और आईपीएस कल्पना सक्सेना को गाजियाबाद से मेरठ बतौर पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ सेक्टर भेजा गया है।

    अधिकारी का नाम व बैच
    कहां से
    कहां को
    विजय सिंह मीना, आईपीएस-आरआर-1996 अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच, उ०प्र०, लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर।
    आकाश कुलहरि, आईपीएस-आरआर-2006 पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र०, लखनऊ। पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी।
    केशव कुमार चौधरी, आईपीएस-आरआर-2009 पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी। अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद।
    कल्पना सक्सेना, आईपीएस-एसपीएस-2010 अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ सेक्टर, मेरठ।

    बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। डीजी उप्र पावर कारपोरेशन के पद पर तैनात रहे एमके बशाल को डीजी होमगार्ड बनाया गया है। बीते माह डीजी होमगार्ड बीके मौर्य के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त था।

    यह भी पढ़ें- UPPCL Update: बिजली बिल वसूली में पिछड़ने पर दो मुख्य अभियंता पर गिरी गाज, कारपोरेशन अध्यक्ष ने की कार्रवाई

    इसके अलावा दो एडीजी, एक आईजी व एक डीआईजी का कार्यक्षेत्र बदला गया है। इनमें प्रशान्त कुमार (द्वितीय) को एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।