Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के 360 डिग्री विकास में भागीदार बन रहा यूपी: एन. चंद्रशेखरन, टाटा समूह के पुराने रिश्तों का किया जिक्र

    By Anand MishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 09:51 PM (IST)

    चंद्रशेखरन ने कहा कि आज यूपी में टाटा संंस की 18 कंपनियों में 50000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए निवेश फ्रेंडली माहौल के बाद हम यूपी में अपनी सभी कंपनियों में विस्तार कर रहे हैं।

    Hero Image
    ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन । जागरण

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने तेजी से उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के विकास की ग्रोथ 360 डिग्री है और इसमें उत्तर प्रदेश बराबर का भागीदार बन रहा है। यूपीजीआईएस-23 के उद्घाटन सत्र में टाटा संस के चेयरमैन ने उत्तर प्रदेश के साथ टाटा के मजबूत रिश्तों का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था और मजबूत बुनियादी ढांचे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टाटा समूह की मौजूदगी का लंबा इतिहास रहा है। आज यूपी में टाटा संंस की 18 कंपनियों में 50,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए निवेश फ्रेंडली माहौल के बाद हम यूपी में अपनी सभी कंपनियों में विस्तार कर रहे हैं। 

    उन्होंने कहा कि टीसीएस के माध्यम से नोएडा में हम भारी निवेश कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम नए जेवर हवाई अड्डे में ज्यूरिख के अपने भागीदारों के साथ एक एकीकृत माडल एयर कार्गो का निर्माण करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एयर इंडिया के माध्यम से यूपी को देश ही नहीं पूरी दुनिया से जोड़ेंगे।