Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के सरकारी मेडिकल संस्थान के इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, फोटो वायरल करने की दी धमकी, FIR दर्ज

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 06:20 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के एक सरकारी मेडिकल संस्थान में इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी देन ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक सरकारी मेडिकल संस्थान में इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देने का आरोप लगा है।

    पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिलाधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि आरोपी इंटर्न डॉक्टर के पते और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और उसे ट्रैक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने क्या लगाए आरोप?

    फरियाद के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा ने शादी को औपचारिक रूप देने की मांग की, तो आरोपी ने इनकार कर उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी। यह मामला क्वासरबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।

    यह संस्थान में पिछले पखवाड़े में सामने आया दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे "लव-जिहाद" के जाल में फंसाया गया और शादी से पहले धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। उस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से बातचीत की थी, जबकि आरोपी अब भी फरार है।