Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना यूपी, पहले नंबर पर कौन सा प्रदेश?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:50 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में तेजी से वृद्धि हो रही है जो 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 8.9 प्रतिशत हो गई है। इस वृद्धि के साथ उत्तर प्रदेश देश में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बारे में जानकारी दी। तमिलनाडु 11.19 प्रतिशत जीएसडीपी दर के साथ पहले स्थान पर है।

    Hero Image
    देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना यूपी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में तेज वृद्धि हो रही है। राज्य की जीएसडीपी (अर्थव्यवस्था) 5.5 प्रतिशत से आगे निकलते हुए अब 8.9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है। इस उछाल के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है। पहले नंबर तमिलनाडु है, जिसकी जीएसडीपी दर इस समय 11.19 प्रतिशत है।

    छोटे राज्यों में अरुणाचल और मेघालय की जीएसडीपी दर 9.66 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत सरकार की सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने यह रिपोर्ट जारी की है।

    इस रिपोर्ट में गुजरात, गोवा, लद्दाख, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जो पूरी गति से से आगे बढ़ रहा है।

    जीएसडीपी का ग्रोथ 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 8.99 प्रतिशत हो गया है। इस ग्रोथ के साथ ही यूपी देश का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य, जानिए योगी सरकार की रणनीति