Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Tehsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदार को बनाया SDM, सैलरी में हुआ ये बड़ा बदलाव

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:34 PM (IST)

    UP Tehsildar Promotion उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार 56100-177500 रुपये का वेतनमान मिलेगा। नियुक्ति विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। पदोन्नति के लिए लोक सेवा आयोग में 26 जून को बैठक हुई थी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर पदोन्नति दे दी है। इन्हें सातवें वेतनमान में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 में 56,100-1,77,500 रुपये वेतनमान मिलेगा। नियुक्ति विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में डीपीसी की बैठक 26 जून को हुई थी। इन्हें वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही पदोन्नत करते हुए कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। इनका परिवीक्षा काल दो वर्ष का होगा। नियुक्ति विभाग ने दो आदेश अलग से जारी किए हैं। इनमें श्रावस्ती में तैनात प्रदुमन कुमार को उनके कनिष्ठ विनोद कुमार की पदोन्नति 20 मार्च 2025 की तिथि से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तक नोशनल प्रोन्नति दी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उन्हें वास्तविक प्रोन्नति प्रदान की जाएगी। उनकी ज्येष्ठता बाद में निर्धारित की जाएगी।

    इसी प्रकार आगरा में तैनात श्रद्धा पांडेय को भी उनकी कनिष्ठ रानी गरिमा जायसवाल की 30 जून 2023 की प्रोन्नति की तिथि से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तक नोशनल प्रोन्नति दी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने तिथि से वास्तविक प्रोन्नति प्रदान की जाएगी। इनकी भी ज्येष्ठता बाद में निर्धारित की जाएगी।