Jobs in Abroad: यूपी वालों को मिल रहा जर्मनी-जापान में नौकरी करने का अवसर, सैलरी होगी 1.50 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इजराइल में 5978 निर्माण श्रमिकों को भेजा गया है और अब जर्मनी जापान और इजराइल से नर्स और केयरगिवर के पदों के लिए अवसर आए हैं। खाड़ी देशों में भी रोजगार की संभावनाएं हैं। युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में युवाओं के लिए देश-विदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 5978 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजा जा चुका है। अब जर्मनी, जापान और इजराइल से नर्स और केयरगिवर पदों के लिए रिक्तियां मिली हैं, जिनमें करीब 1.50 लाख रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, खाड़ी देशों से भी विभिन्न सेक्टरों में नौकरियों की संभावना है। युवाओं को इन अवसरों के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी और बाजार की मांग के अनुसार कोर्स शुरू किए जाएंगे।
श्रम एवं सेवायोजन विभाग के तहत गठित उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की राज्य कार्यकारी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई। विभाग के प्रमुख सचिव डा. एमके शन्मुगा सुंदरम ने बताया कि मिशन के तहत युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही स्किल गैप को दूर किया जाएगा।
करियर काउंसिलिंग दी जाएगी और पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट भी किया जाएगा, ताकि घरेलू व विदेशी नियुक्तियों से प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में वृद्धि हो। रोजगार प्रक्रिया की निगरानी और संचालन के लिए रोजगार संगम पोर्टल (rojgarsangam.up.nic.in) विकसित किया गया है, जहां रिक्रूटमेंट एजेंसियां, नियोजक, जाब सीकर्स और शैक्षणिक संस्थान पंजीकरण कर सकते हैं।
पोर्टल पर कैम्पस प्लेसमेंट की सुविधा और एकीकृत काल सेंटर (टोल-फ्री नंबर- 155330) भी शुरू किया गया है, जहां रोजगार संबंधी जानकारी व समस्याओं का समाधान मिलेगा। बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने-अपने रोजगार सृजन कार्यक्रमों को सेवायोजन विभाग से जोड़ें, ताकि युवाओं को नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकें। बैठक में सेवायोजन की निदेशक नेहा प्रकाश, विशेष सचिव कुणाल सिल्कू और विभिन्न विभागों के सदस्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।