Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टैक्स रेवेन्यू में पिछड़ी यूपी सरकार, लक्ष्य से 21 प्रतिशत पीछे रहा राजस्व; आबकारी-GST से कितनी हुई कमाई?

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:07 PM (IST)

    वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश सरकार करों से कमाई के मामले में अपने लक्ष्य से पीछे रह गई। राज्य को करों से केवल 79.3 प्रतिशत धनराशि ही प्राप्त हुई। हालांकि यह पिछले वर्ष की तुलना में 19958.84 करोड़ रुपये अधिक है। मुख्य कर व करेत्तर राजस्व के तहत सरकार को 213287.94 करोड़ रुपये मिले जो लक्ष्य से 21 प्रतिशत कम है।

    Hero Image
    करों से कमाई में 21 प्रतिशत पीछे रह गई सरकार। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार करों से कमाई के मामले में तय लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी। लक्ष्य के मुकाबले कुल 79.3 प्रतिशत धनराशि ही संबंधित विभाग सरकार के खजाने में पहुंचा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य से 21 प्रतिशत पीछे रहने के कारण इस वर्ष मुख्य कर व करेत्तर राजस्व के मद में सरकार को कुल 2,13,287.94 करोड़ रुपये मिले। इसके बावजूद यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 19,958.84 करोड़ रुपये अधिक है।

    करों से कमाई से पीछे रह गई सरकार

    वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि करों से संबंधित सभी मदों में 2023-24 के मुकाबले 2024-25 में अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। परिवहन में तय लक्ष्य के मुकाबले 92 प्रतिशत तथा आबकारी में 90.2 प्रतिशत राजस्व मिले हैं।

    मंत्री ने बताया है कि 2024-25 में मुख्य कर व करेत्तर राजस्व के तहत 2,68,946.11 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया था। जिसके मुकाबले 2,13,287.94 करोड़ रुपये खजाने में आए हैं। कुल प्राप्ति तय लक्ष्य के मुकाबले 79.3 प्रतिशत है। 2023-24 में इस मद में कुल 1,93,329.10 करोड़ रुपये राजस्व मिले थे।

    2024-25 में राज्य कर (जीएसटी व वैट) से 156981.89 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय था जिसके मुकाबले 1,14,631.68 करोड़ रुपये मिले हैं। यह निर्धारित लक्ष्य का 73 प्रतिशत है। जीएसटी से इस वित्तीय वर्ष में 82,535.14 करोड़ रुपये मिले हैं। 2023-24 में जीएसटी से कुल 75,157.81 करोड़ रुपये ही मिले थे। वैट के तहत 2024-25 में 32,096.54 करोड़ मिले हैं जबकि 2023-24 में 31,113.98 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

    आबकारी विभाग से इतना मिला राजस्व

    आबकारी से मिलने वाले राजस्व में 2024-25 में 52,574,52 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। यह तय लक्ष्य 58,307.56 करोड़ रुपये का 90.2 प्रतिशत है। 2023-24 में आबकारी से कुल 45,570.74 करोड़ रुपये राजस्व मिले थे। स्टांप तथा निबंधन के तहत 2024-25 में 30,205.97 करोड़ रुपये राजस्व आए हैं जो तय लक्ष्य 35,651.93 का कुल 84.9 प्रतिशत है। 2023-24 में इस मद में कुल 26,960.20 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी।

    परिवहन से मिलने वाला राजस्व

    परिवहन से आने वाले राजस्व के मद में 2024-25 में 11,499.01 करोड़ रुपये मिले हैं जो कि तय लक्ष्य 12,504.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 92 प्रतिशत है। 2023-24 में इस मद में 10,539.06 करोड़ रुपये मिले थे। मुख्य करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व तथा खनिकर्म 2024-25 में 4,376.76 करोड़ रुपये मिले हैं जो कि तय लक्ष्य 5,500.00 करोड़ रुपये के मुकाबले 79.6 प्रतिशत है। 2023-24 में इस मद में कुल 3,987.31 करोड़ रुपये ही आए थे।

    इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी में एक साल में शराब से हुई 52,297 करोड़ रुपये की कमाई, 24 हजार से ज्‍यादा तस्‍कर हुए ग‍िरफ्तार