UP News : तदर्थ शिक्षकों के वेतन और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर लामबंदी, सभी जिलों में कल करेंगे प्रदर्शन
UP Teacher Salary and Pension News शिक्षक नेताओं ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। संगठन अब इस अन्याय को और बर्दाश्त नहीं करेगा। बेलगाम अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि वर्ष 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों को आदेश के बावजूद अब तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश में तदर्थ शिक्षकों के वेतन और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक संगठन एक बार फिर आंदोलन करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने 31 जुलाई को सभी जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर संगठन ने बुधवार को विद्यालयों में संपर्क अभियान किया।
संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष डा. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल और प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि यह आंदोलन उन तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में है, जिन्हें 25 से 30 वर्षों की सेवा के बावजूद वेतन से वंचित कर दिया गया है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण ये शिक्षक अब भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। संगठन अब इस अन्याय को और बर्दाश्त नहीं करेगा। बेलगाम अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि वर्ष 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों को आदेश के बावजूद अब तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सका है। सरकार को हाल में इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा, जो इस बात का प्रमाण है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों के समाधान में हो रही देरी के चलते ही संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।