डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है मुफ्त ज्ञान का खजाना, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी
यूपी में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की है जिसमें 239 विषयों के 88143 टॉपिक मुफ्त में उपलब्ध हैं। जानकारी के अभाव में अभी केवल 400-500 छात्र ही इसका उपयोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू की गई इस लाइब्रेरी में 47 विश्वविद्यालयों के शिक्षकों का योगदान है। यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए पढ़ाई और करियर में मददगार साबित हो सकती है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए सिर्फ अपने विश्वविद्यालय या कॉलेज की लाइब्रेरी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर शुरू हुई उत्तर प्रदेश डिजिटल लाइब्रेरी ने छात्रों के लिए ज्ञान की नई दुनिया खोल दी है। यहां 239 विषयों में 88,143 टॉपिक फ्री उपलब्ध हैं, जिन्हें एक क्लिक पर कोई भी छात्र पढ़ सकता है।
हालांकि, जानकारी के अभाव में इस डिजिटल पोर्टल पर रोजाना सिर्फ 400 से 500 छात्र ही इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि विद्यार्थी इस प्लेटफॉर्म को अपनाएं, तो यह पढ़ाई और करियर दोनों में बड़ी मददगार साबित हो सकती है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन कंटेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस डिजिटल लाइब्रेरी की खासियत यह है कि इसमें प्रदेश के 47 विश्वविद्यालयों के 6,387 शिक्षकों का योगदान है।
तकनीक, विज्ञान, समाजशास्त्र, प्रबंधन, भौतिक विज्ञान से लेकर पुस्तकालय विज्ञान तक हर विषय की उच्चस्तरीय सामग्री यहां मौजूद है। इससे एमए, बीटेक, बीए, एमएससी, पीएचडी, बीबीए, बीकाम और बीए-एलएलबी जैसे कोर्सों के विद्यार्थियों को बेहतरीन पाठ्य सामग्री मिलता है।
छात्रों के लिए इस प्लेटफॉर्म पर शीर्ष प्रोफेसरों के व्याख्यान और नोट्स मुफ्त में उपलब्ध होंगे। हर कोर्स और विषय की सामग्री एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकता है। ग्रामीण और दूरदराज के छात्र भी आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक होगा। उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि इस डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को बेहतर और किफायती पढ़ाई का विकल्प मिल रहा है।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा को डिजिटल और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विद्यार्थी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर सीधे यूपी हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी पर पहुंच सकते हैं।
शीर्ष पांच विश्वविद्यालय । अपलोड सामग्री की संख्या
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा- 17,716
लखनऊ विश्वविद्यालय- 11,791
जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा- 10,876
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी- 8,867
गलगोटियास यूनिवर्सिटी- 7,259
यह भी पढ़ें- नवरात्र में श्रद्धालुओं को परिवहन विभाग का तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी एसी बसें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।