नवरात्र में श्रद्धालुओं को परिवहन विभाग का तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी एसी बसें
लखनऊ में परिवहन निगम जल्द ही अयोध्या गोंडा और बहराइच जैसे शहरों के लिए वातानुकूलित बसें शुरू करेगा। नवरात्र में बलरामपुर के पाटेश्वरी देवी धाम तक के लिए भी बसें चलेंगी। नई बसों को उन मार्गों पर चलाया जाएगा जहां एसी बसों की कमी है। इन बसों का संचालन अवध बस स्टेशन कमता से होगा और जल्द ही समय सारणी जारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन निगम लखनऊ सहित सभी क्षेत्रों को वातानुकूलित बसें दे रहा है। लखनऊ क्षेत्र ने 18 बसों को चलाने का खाका तैयार कर लिया है। नवरात्र में बलरामपुर के पाटेश्वरी देवी धाम तक आवागमन आसान होगा। साथ ही अयोध्या, गोंडा व बहराइच आदि के लिए भी बसें चलाई जाएंगी।
परिवहन निगम व अनुबंधित वातानुकूलित बसों का आवागमन प्रयागराज, दिल्ली, आगरा अन्य मार्गों पर है। अयोध्या के लिए छिटपुट एसी बसें चल रही हैं, जबकि रामनगरी जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नई वातानुकूलित बसों को उन्हीं मार्गों पर चलाया जाएगा, जहां पहले से एसी बसें कम हैं और डिमांड अधिक है।
साथ ही ऐसे भी बहराइच आदि ऐसे भी मार्ग हैं जहां के लिए एसी बसें नहीं है। नई बसों को बाराबंकी डिपो में रखा जाएगा और सभी बसों का संचालन अवध बस स्टेशन कमता से होगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग बस स्टेशन का नव निर्माण होना है, ऐसे में वहां की बसें आलमबाग से चलेंगी। इससे वह दो साल तक ओवरलोड रहेगा। कैसरबाग से प्रतिदिन करीब एक हजार बसों का संचालन हो रहा है, वहां से भी बसें चलाने की स्थिति नहीं है।
साथ ही कैसरबाग जाने से जगह-जगह जाम लगता है। ऐसे में बसों का संचालन अवध बस स्टेशन कमता से होगा। विभिन्न मार्गों की समय सारणी व किराया जल्द ही घोषित किया जाएगा। नवरात्र से यह सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- दीवारों पर नौकरी के लिए चस्पा किए गए विज्ञापनों से हो जाएं सावधान, ठग बेरोजगार युवाओं को बना रहे निशाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।