Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवारों पर नौकरी के लिए चस्पा किए गए विज्ञापनों से हो जाएं सावधान, ठग बेरोजगार युवाओं को बना रहे निशाना

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:59 PM (IST)

    गोरखपुर में एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज सक्रिय हैं। वे चौराहों पर आकर्षक वेतन और मुफ्त सुविधाओं के पोस्टर लगाकर बेरोजगार युवाओं को फंसा रहे हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे ठगी का जाल बताया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने पहले भी पुलिस को इस बारे में सूचित किया था।

    Hero Image
    एयरपोर्ट में भर्ती के नाम पर पोस्टर लगाकर भी ठगी करता है गिरोह।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज अब बेरोजगार युवाओं को लुभाने के लिए मोबाइल फोन पर मैसेज भेजने के अलावा चौराहों पर लालच भरे विज्ञापन भी चस्पा करते हैं। इन पोस्टरों में आकर्षक वेतन, फ्री रहना-खाना और ओवरटाइम का झांसा देकर बेरोजगारों से संपर्क करने को कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वर्ष पहले एयरपोर्ट प्रशासन पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर पोस्टर में लिखे नंबर के धारक पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। शहर के गोलघर, सिनेमा रोड, गणेश चौक, पार्क रोड, सिविल लाइंस और आरटीओ चौराहा समेत कई जगहों पर आए दिन पोस्टर लगते हैं।

    इन पोस्टरों में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा रहता है- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, डायरेक्ट एयरपोर्ट भर्ती। नीचे पदों की सूची होती है जिसमें पासपोर्ट चेकर्स, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सुपरवाइजर और हेल्पर। योग्यता में अनपढ़ से ग्रेजुएट तक लड़के-लड़कियां चाहिए लिखा होता है।

    वेतन का पैकेज 15,500 रुपये से 45,480 रुपये तक बताया जाता है, साथ ही रहना-खाना फ्री और ओवरटाइम भी लिखकर आकर्षित करने की कोशिश होती है। पोस्टर में मोबाइल नंबर होते हैं ताकि बेरोजगार सीधे संपर्क कर सकें।

    एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि यह पूरी तरह ठगी का जाल है। एक वर्ष पहले भी ऐसे पोस्टर चस्पा किए गए थे और तब एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्कालीन एसपी सिटी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी थी।

    उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी या कोई भी विमानन कंपनी कभी भी भर्ती के लिए पोस्टर जारी नहीं करती और न ही रुपये की मांग करती है।

    यह भी पढ़ें- Deoria Flood: सरयू और राप्ती नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, डेढ़ सौ एकड़ फसल जलमग्न होने से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता