Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी DGP प्रशांत कुमार की फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर ठग मांग रहे रुपये, यूट्यूब चैनल भी बनाया; मुकदमा दर्ज

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से जालसाजों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ठगी की है। ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को क्यूआर कोड भी भेज रहे हैं। मामला सामने आने के बाद दारोगा गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 31 Dec 2024 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से ठगी की जा रही है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से जालसाजों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आइडी बनाकर जालसाजी की। ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को क्यूआर कोड भी भेज रहे हैं। मामला सामने आने के बाद दारोगा गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारोगा गुलाम हुसैन ने बताया कि साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। इसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है। इस अकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है।

    साइबर ठगों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई है। ठगों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जालसाजों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    इसे भी पढ़ें- दिल्ली में डिजिटल अरेस्ट होने से बची महिला, दैनिक जागरण की खबरें पढ़कर पहले से थीं अलर्ट

    डीजीपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

    डीजीपी के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने के दारोगा गुलाम हुसैन ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, जयपुर में 21 दिसंबर को एलपीजी के टैंकर में ब्लास्ट हुआ था। इस भीषण हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा इतना भयानक था कि 200 मीटर के एरिया में कई गाड़ियां जल गईं। बसों में बैठे यात्री झुलस गए। इनमें से कई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसी हादसे को आधार बनाकर ठगी की जा रही है।

    साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक जालसाजों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो का प्रयोग किया गया है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) के नाम से चलाया जा रहा है। फोटो और नाम दोनों का गलत प्रयोग किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को लगाया गया है।

    क्यूआर कोड भेजकर मंगाई रकम

    दारोगा गुलाम हुसैन के मुताबिक जालसाजों डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगाई है। इस अकाउंट के माध्यम से साइबर ठग जयपुर में ट्रक हादसे में घालयों की मदद के लिए पैसे मांग रहे हैं। साइबर ठगों ने पैसों के लिए बाकायदा क्यूआर कोड जारी किया है। इसी को स्कैन करने और पैसे ट्रांसफर करने की अपील की जा रही है।