UP Crime: सीरियल किलर ब्रदर्स की कहानी, सराफा व्यवसायी को लूटने और हत्या का था प्लान लेकिन योगी जी की पुलिस ने
UP Crime News यूपी पुलिस शव बरामदगी के बारे में बहराइच पुलिस से संपर्क कर रही है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के गुर्गे कुर्सी रोड पर सराफा व्यवसायी को लूटने वाले हैं। स्कार्पियो क्लब मोड़ के पास से स्विफ्ट कार सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र में स्कार्पियो क्लब के पास सराफा व्यवसायी को लूटने जा रहे सीरियल किलर ब्रदर्स के दो गुर्गों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल, तमंचा, पांच कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की है। पूछताछ में आरोपितों ने चार सितंबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से मानसी नाम की युवती को अगवाकर हत्या की और फिर शव बहराइच रोड स्थित घाघरा नदी में फेंक दिया था।
बहराइच पुलिस से संपर्क
यूपी पुलिस शव बरामदगी के बारे में बहराइच पुलिस से संपर्क कर रही है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के गुर्गे कुर्सी रोड पर सराफा व्यवसायी को लूटने वाले हैं। स्कार्पियो क्लब मोड़ के पास से स्विफ्ट कार सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सलमान उर्फ आफताब मलिक निवासी न्यू मदेयगंज खदरा और मो. अरशद सिद्दीकी निवासी बाबा का पुरवा मुरई टोला खदरा बताया।
Women Reservation Bill: नारी शक्ति वंदन से नए संसद में रचा इतिहास
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपित अरशद ने कबूला कि चार सितंबर की रात इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से बाराबंकी निवासी मानसी को अगवा किया था। मानसी का उसके भाई से संबंध था। घरवालों के कई बार समझाने के बाद भी दोनों मान नहीं रहे थे और शादी करने की जिद पर अड़े थे। भाई पहले से विवाहित है। मानसी के कारण घर में तनाव चल रहा था, जिसके चलते बदनामी हो रही थी।
चाकुओं से ताबड़तोड़ वार
अरशद ने यह बात सलमान को बताई और उसे हत्या में साथ कर लिया था। साजिश के तहत दोनों कार से उस रात मानसी के किराए के कमरे इंटीग्रल के पास पहुंचे और बुलाकर ले गए। करीब पांच किलोमीटर चलने के बाद अरशद और सलमान ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वारकर मानसी की हत्या कर दी। आरोपितों ने शव, मोबाइल और चाकू बहराइच रोड पर घाघरा पुल से नदी में फेंक दिया था।
मानसी अपहरण कांड
वापस लौटने के बाद दोनों ने कार को धोकर खून साफ किया। घटना के दौरान पहने हुए कपड़े गोमती में फेंक दिए थे। गुरुवार को सराफ व्यवसायी को लूटने की योजना थी। पता चला था कि वह रुपये लेकर रोज पिकनिक स्पाट की तरफ से आता-जाता है। इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि मानसी अपहरण कांड में बुधवार को दारोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के बयान पर बहराइच पुलिस से संपर्क किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।