Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण अभियान की करेंगे शुरुआत, 1.75 करोड़ परिवारों को म‍िलेगा फायदा

    By Anand MishraEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 09:22 PM (IST)

    सीएम योगी शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर (रिफिल) वितरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से कुछ लाभार्थियों के बीच सिलेंडर का वितरण भी करेंगे। हाल ही में कैबिनेट से स्वीकृत इस योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मद में सरकार 2312 करोड़ रुपये व्यय करेगी।

    Hero Image
    लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से कुछ लाभार्थियों के बीच सिलेंडर का वितरण भी करेंगे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर (रिफिल) वितरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से कुछ लाभार्थियों के बीच सिलेंडर का वितरण भी करेंगे। हाल ही में कैबिनेट से स्वीकृत इस योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मद में सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ ईंधन के प्रयोग की प्रवृत्ति बढ़ाने और आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों को महंगाई से फौरी राहत दिलाने के लिए योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। जैसे-जैस आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में लाभार्थियों के बीच मुफ्त सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ें: UP News: सावधान! डिब्बा समेत मिठाई तोला तो देना होगा 50 हजार जुर्माना, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश

    बताया जा रहा है कि प्रदेश में आधार सत्यापित लाभार्थियों की संख्या 60 लाख के करीब है। प्रथम चरण में इन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च के बीच दो एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। बता दें कि भाजपा ने पिछले विधान सभा चुनाव में जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: Ashutosh Tandon Gopal: आशुतोष टंडन के निधन पर CM योगी ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, गुलाला घाट पर क‍िया गया अंतिम संस्कार