Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 'INDIA' पर कसा तंज, कहा- कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 09:41 PM (IST)

    सीएम योगी ने एक ट्वीट में ल‍िखा कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्यनाथ।- फाइल फोटो

    लखनऊ, ऑनलाइन डेस्‍क। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्यनाथ ने व‍िपक्ष के नए नाम 'INDIA' पर तंज कसते हुए कहा क‍ि कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। सीएम योगी ने मंगलवार को एक ट्वीट में ये बात कही। अंग्रेजी में क‍िए गए एक अन्‍य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा क‍ि नाम बदलने से खेल नहीं बदलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा'

    सीएम योगी ने एक ट्वीट में ल‍िखा, ''कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी।'' यही नहीं, सीएम ने कहा क‍ि नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।

    पीएम मोदी ने भी कसा था तंज  

    इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का 'INDIA' नाम रखने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है। सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है। पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं।