Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं ज्ञानवापी की दीवारें', प्रकरण को लेकर हुए व‍िवाद पर CM योगी ने और क्‍या कहा?

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 09:12 PM (IST)

    एक समाचार एजेंसी के पॉडकास्ट में सीएम योगी ने कहा ‘ज्ञानवापी में हमने तो त्रिशूल नहीं रखे। वहां सुरक्षा है केंद्रीय बल है उनके मुतवल्ली हैं ताला-चाभी उनके पास रहती है। फिर वहां त्रिशूल कैसे बने हुए हैं? वहां भौतिक साक्ष्य हैं शास्त्रीय प्रमाण हैं अन्य पुरातात्विक प्रमाण भी होंगे। यह मामला न्यायालय में भी है। स्वाभाविक रूप से इस पर निर्णय होना चाहिए।’

    Hero Image
    सीएम योगी ने ज्ञानवापी प्रकरण पर बेबाकी से कही अपनी बात।- फाइल फोटो

    लखनऊ, राज्‍य ब्‍यूरो। ज्ञानवापी प्रकरण (Gyanvapi Case) पर बेबाकी से अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। हमें उसे ज्ञानवापी बोलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, ‘भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वह देखे कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? वहां ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं, पूरी दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं?’ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि अतीत में जो ऐतिहासिक गलती हुई है और उसका हम समाधान चाहते हैं।

    सीएम योगी बोले- ज्ञानवापी में त्र‍िशूल कैसे बने हुए हैं? 

      

    एक समाचार एजेंसी के पॉडकास्ट में सीएम योगी ने कहा ‘ज्ञानवापी में हमने तो त्रिशूल नहीं रखे। वहां सुरक्षा है, केंद्रीय बल है, उनके मुतवल्ली हैं, ताला-चाभी उनके पास रहती है। फिर वहां त्रिशूल कैसे बने हुए हैं? वहां भौतिक साक्ष्य हैं, शास्त्रीय प्रमाण हैं, अन्य पुरातात्विक प्रमाण भी होंगे। यह मामला न्यायालय में भी है। स्वाभाविक रूप से इस पर निर्णय होना चाहिए।’

    जो प्रमाणों को नकार रहा है, वह ढोंगी है: सीएम योगी

    उन्होंने कहा ‘कोई जन्मांध या जन्म से दृष्टिबाधित होता है तो उसे दिशा बताई जा सकती है लेकिन कोई जान-बूझकर इसका ढोंग करे तो उसे कोई दिशा नहीं दिखा सकता है। जो उन प्रमाणों को नकार रहा है, वह ढोंगी हैं। इतिहास को तो तोड़ा मरोड़ा जा सकता है लेकिन उन ऐतिहासिक साक्ष्यों को नहीं, जो वहां की दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर कहती हैं। उन ऐतिहासिक साक्ष्यों को भी देखने की आवश्यकता है।’

    'क्‍या उनकी आरती उतारूं, ज‍िन्‍होंने हड़प ली सरकारी संपत्त‍ि', CM योगी ने क‍िसके ल‍िए कही ये बात, देखि‍ए VIDEO

    सीएम योगी ने मुस्‍ल‍िम समुदाय से की ये अपील

    इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि आज विकास पर बात होनी चाहिए। फिर बोले, पाकिस्तान की दुर्गति, दरिद्रता और उसकी छीना-झपटी को सभी देख रहे हैं। दूसरों के लिए कांटे बोने वाले पर कभी पुष्प वर्षा नहीं होती है। उन्हीं कांटों से उसका शरीर भी छलनी होता है। आज जो पाकिस्तान में हो रहा है, वह उसके कर्मों का फल है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वह पुरानी गलतियों की पुनरावृत्ति न होने दे और विकासोन्मुखी बने। एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने यह भी कहा कि ज्ञानवापी विवाद को सुलझाने के लिए हमने अपनी तरफ से कोई पहल नहीं की है, लेकिन कोई पहल कर करना चाहेगा तो हम उस पर जरूर विचार करेंगे।