Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्‍या उनकी आरती उतारूं, ज‍िन्‍होंने हड़प ली सरकारी संपत्त‍ि', CM योगी ने क‍िसके ल‍िए कही ये बात, देखि‍ए VIDEO

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 06:30 PM (IST)

    एएनआई के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं पिछले सवा छह साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। 2017 से राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। पिछले 6 वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगा कोई दंगा नहीं हुआ और सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए। हमने दिखावा या पाखंड का सहारा नहीं लिया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।- फाइल फोटो

    लखनऊ, एएनआई। उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''क्या मुझे उन लोगों की आरती करनी चाहिए जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी संपत्ति हड़प ली है? यूपी की जनता अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चाहती है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 से राज्‍य में नहीं हुआ कोई दंगा: सीएम योगी

    एएनआई के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं पिछले सवा छह साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। 2017 से राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। पिछले 6 वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगा, कोई दंगा नहीं हुआ और सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए। हमने दिखावा या पाखंड का सहारा नहीं लिया।

    'बंगाल में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या पर सब मौन हैं'

    मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, ''हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, और यदि वे सक्षम हैं, तो वे जीतेंगे। यदि हम सक्षम हैं तो हम जीतेंगे, यदि हम सक्षम नहीं हैं, तो हम हार जाएंगे। यदि व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी है और जीतने में सक्षम है, तो उसे जीतना चाहिए। यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है। हम उसे इससे वंचित नहीं कर सकते। पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। इस पर कोई नहीं बोलता... सब मौन हैं।